Singrauli Murder Case: सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, नुकीली चीज से सिर और चेहरे पर वार, भाई-भाभी पर शक : पढ़िए पूरी खबर

 
cxsgg

सिंगरौली में सेप्टिक टैंक से चार शव मिलने के मामले में पुलिस एक दंपति को पूछताछ के लिए थाने लाई है। इनमें से पति बिहारी, एक मृतक सुरेश प्रजापति की मौसी का लड़का है। पुलिस को सुरेश के कमरे से खून के धब्बे भी मिले हैं। कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। दरअसल, शनिवार को बरगवां थाना इलाके के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिले थे। इनमें से एक सुरेश, मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति का बेटा था। बाकी तीन लोगों की पहचान- करण साहू, राकेश सिंह और जोगेंदर महतो के रूप में हुई है।

डीआईजी बोले- घटना में करीबी शामिल
देर रात रीवा डीआईजी साकेत पांडे ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा- सुरेश के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री मिलना मामले से अनैतिक संबंध जुड़े होने की वजह दर्शा रहा है।

डीआईजी ने कहा- घटना में मृतकों के करीबी शामिल हो सकते हैं। आशंका है कि नशीला पदार्थ देकर युवकों की हत्या की गई हो। पुलिस उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और घटना के समय मौजूद मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही है।वहीं, सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने कहा, 'प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हर एंगल पर जांच की जा रही है।'

चारों शव पर चोट और संघर्ष के निशान
रीवा से फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट डॉ. महेंद्र सिंह भी देर रात सिंगरौली पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल और शवों का परीक्षण किया। सिंह ने कहा- सभी लाशों पर चोट के निशान हैं। नुकीली चीज से सिर और चेहरे पर वार किए गए हैं। शवों पर संघर्ष के निशान ज्यादा नहीं हैं। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि युवक या तो सो रहे थे या बेहोशी की हालत में थे। ऐसी स्थिति में 1 से 2 लोग ही इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए काफी हैं।

रविवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया।

जेसीबी से गड्ढा खोदकर निकाले थे शव

टीआई शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति का मकान है। एनसीएल में कर्मचारी हरिप्रसाद फिलहाल जयंत इलाके में रहते हैं। कभी-कभार ही बड़ोखर आते हैं। उनके मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत पड़ोसियों ने की थी। पुलिस ने टैंक के पास जेसीबी से पैरलल गड्‌ढा खोदकर शवों को बाहर निकाला। मौके पर झारखंड की एक कार JH24-K- 3393 भी मिली है।

अपनों की मौत की खबर सुनकर परिजन की रुलाई नहीं थम रही थी।

पड़ोस में रहने वाली महिला ने सबसे पहले देखे शव

टीआई शिवपूजन मिश्रा के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने प्रजापति परिवार के मकान का दरवाजा खुला देखा। उसे चोरी का अंदेशा हुआ। इसके बाद वह घर के अंदर गई। वहां कोई नहीं मिला। जब वो पीछे की तरफ गई तो उसे बदबू आई। उसने वहां बने सेप्टिक टैंक में झांका तो शव दिखे।

मां बोली- बेटे सुरेश की हत्या की गई
मृतक सुरेश की मां मिथिलेश ने बताया- सुरेश 1 जनवरी को सुबह तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। बोला था कि दो-तीन घंटे में लौट आएगा। आशंका है कि बेटे की हत्या की गई है।

जिस सेप्टिक टैंक से लाशें मिलीं, उसके पास यह कार खड़ी थी।

जिस सेप्टिक टैंक से लाशें मिलीं, उसके पास यह कार खड़ी थी।

Related Topics

Latest News