Dubai के ये 10 फैक्ट्स जानकार उड़ जाएंगे आपके भी होश

 
GOOGLE IMAGE BY DUBAI
दुनिया के ये अजीब शौक जो होते है केवल दुबई में

दोस्तों दुनिया के नक़्शे में एक शहर है दुबई जो अपनी उपलब्धियों के कारण पूरी दुनिया में फेमस है साथ ही दुबई का अपना एक अलग इतिहास है जो उसे बाकि देशो से अलग बनाता है दुबई आज मध्य पूर्वी एशिया का सबसे अमीर देश है दुबई दुनिया में सबसे अमीर शहरो में शुमार है साथ ही दोस्तों इस शहर से एक बात जुडी है हुई है जो काफी प्रचलित है की इतना कमाओ की आपको दुबई सस्ता लगने लगें दोस्तों आज हम इस सपनो के शहर दुबई की कुछ खास बातों के बारे में बात करने वाले है जो इस शहर को दुनिया से थोड़ा अलग बनाती है तो चलिए दोस्तों इसकी शुरुआत करते है

1. पुलिस की करोड़ों की कारें

DUBAI IMAGE

दोस्तों आज जब भी सबसे तेज और स्मार्ट पुलिस की बात की जाती है तो दुबई पुलिस का नाम सबसे ऊपर आता है क्योकि दोस्तों दुबई में पुलिस के पास ऐसी महंगी गाड़िया होती है जो कई देशो के बड़े बड़े अमीरो के पास भी नहीं होती दुबई पुलिस के पास लैंबोर्गिनी बुगाटी और फरारी जैसी महंगी गाड़िया होती है जिनका लाखो का बजट होता है दुबई पुलिस इन गाड़ियों का इस्तेमाल शहर की सुरक्षा और पेट्रोलिंग के लिए करती है

2. सोने निकलने वाला ATM

DUBAI IMAGE

दोस्तों आज तक आपने पैसे निकालने वाले ATM तो कई देशो में देखो है लेकिन दोस्तों दुबई एक ऐसा स्मार्ट शहर है जहां ऐसे भी ATM लगें हुए है जिनसे वहां के लोग सोना भी निकालते है इन्हे गोल्ड एटीएम कहा जाता है ये गोल्ड एटीएम मशीन पहली बार दुबई के एक मॉल में लगी दोस्तों ये दुनिया की पहली गोल्ड एटीएम मशीन है जिससे 24 कैरेट गोल्ड सोने के सिक्कें ज्वैलरी के साथ 300 तरह की अलग अलग चीजें निकलती है इसका इस्तेमाल ग्राहक क्रेडिट कार्ड और कैश से कर सकते है इस गोल्ड एटीएम से अपनी मनपसंद चीज ले सकते है

3. शार्क स्लाइड 

DUBAI IMAGE

दोस्तों दुबई शहर अपनी ताकत के साथ मनोरंजन के लिए भी काफी जाना जाता है और इसी मनोरंजन से जुड़ा है दुबई का शार्क स्लाइड दोस्तों इस शार्क स्लाइड को पिरामिड जैसा रूप दिया गया है जिसकी ऊंचाई 30 मीटर है इस ऊंचाई से एक बार इस स्लाइड करने के बाद ये नीचे जाने के बाद एक पारदर्शी टनल का रूप ले लेती है जहां से समुंद्र में रहने वाली शार्क को देखने का एक अलग अनुभव होता है जो काफी रोचक होता है

4. हीरो से जड़ित मोबाइल

DUBAI IMAGE

दोस्तों दुबई अपनी बड़ी बड़ी इमारतों और चकाचौंध के लिए काफी मशहूर है और इसका एक छोटा सा नमूना है वहां के डायमंड जड़ित मोबाइल फोन जी हा दोस्तों आपने अब तक मोबाइल तो खूब देखे होंगे लेकिन दुबई एक ऐसा शहर है जहां के अरबपति और बड़े बिजनेसमैन का डायमंड से जड़ित मोबाइल रखने का एक अलग शौक है फाल्कन सुपरनोवा जो दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है जिसकी कुल कीमत 1 लाख 30 हजार डॉलर के करीब है ये मोबाइल फोन 18 या इससे ज्यादा कैरेट गोल्ड सोने से बने होते है जो दुबई में रहने वाले शेखो की शोहरत में चार चाँद लगाते है

5. सोने की कारे

DUBAI IMAGE

दोस्तों जिस तरह दुबई की पुलिस के पास दुनिया की महंगी गाड़िया है तब आप सोच सकते है दुबई और कितना आगे होगा इसी का एक सबूत है वहां की सड़को पर घूमती सोने की कारे जी हा दोस्तों दुबई के अरबपति सोने की परत चढ़ी गाड़ियों के काफी शौकीन है ये दुबई के अरबपतियों द्वारा अपनी दौलत का प्रदर्शन करने का शानदार तरीका है दोस्तों आपको ये चीजें फालतू लगती होगी लेकिन दुबई के लोगो के लिए ये सब आम बात है

6. ऊंटो की सवारी

DUBAI IMAGE

दोस्तों ऊंट की सवारी के लिए दुबई शहर काफी फेमस है जहां पूरी दुनिया में लोगो को घुड़सवारी का शौक होता है वहीँ दुबई में आपको हमेशा समुद्र के किनारे ऊंट की सवारी करते गई लोग दिख जाएंगे दुनिया की ये अजीबोगरीब चीजें सिर्फ आपको दुबई शहर में ही देखने को मिलेगी

7.कचरे में पड़ी करोड़ों की महंगी गाड़ियां

DUBAI IMAGE

दोस्तों दुनिया का सबसे अमीर शहर होने के साथ दुबई पर कई बार बाकि देशो की तरह वैश्विक मंदी का भी सामना करना पड़ता है और ये शाही दिखने वाला शहर भी कही बार मुश्किलों के दौर से गुजरता है और इस लिस्ट में सबसे पहले आती है वहां की बेकार पड़ी महंगी करोडो रुपयों की कारे जो दुबई के पब्लिक प्लेस एयरपोर्ट आदि पर कई सालो तक खड़ी रहती है और उन्हें लेने कई सालो तक उनके मालिक उन्हें लेने नहीं आते

8. टाइगर को पालना

DUBAI IMAGE

दोस्तों दुबई के शेको को जंगली फालतू जानवर रखने का काफी शौक है उनके इस शौक में शेर टाइगर उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर है और इन्हे ये लोग फालतू जानवर का दर्जा देते है दुबई के लोग इन्हें पलने के साथ अक्सर इन्हें लोगो के बीच लेकर जाते है जो अक्सर दुबई की सड़को पर देखा जाता है दुबई पुलिस के इतने कड़े कानून के बावजूद ये लोग अपने इस शौक को पूरा करते है और साथ में अपनी शौहरत को प्रदर्शित करते है

9. लग्जरी गाड़ियों का ट्रैफिक

DUBAI IMAGE

दोस्तों हम जब भी अपने शहर में ट्रैफिक में फंसते है तब हमें हमारे चारो तरफ या तो कार मिलेगी या फिर बाइक लेकिन दोस्तों दुबई शहर में जब भी ट्रेफिक जाम होता है तब उसका नजारा कुछ अलग ही होता है यहां जब ट्रेफिक लगता है तब ऐसा लगता है दुनिया की सभी महंगी कारे जैसे इसी रोड पर खड़ी हो गई दोस्तों इन कारो की कीमत लाखो डॉलर में होती है जो दुबई में लगने वाले ट्रेफिक जाम को दुनिया के ट्रेफिक जाम से थोड़ा अलग बनाती है

10. फ्री में खाना

DUBAI IMAGE

दोस्तों दुबई शहर अपने शौक के लिए की गई फिजूलखर्ची के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यहां मानवता का सबसे बड़ा उदारण भी देखने को मिलता है यहां बाकि दुनिया की तरह गरीबो के लिए आगे आते है दोस्तों ऐसा नहीं है की दुबई में रहने वाला हर व्यक्ति पैसे वाला है वहां भी कुछ गरीब लोग है जो अपना गुजारा नहीं चला पाते और इन गरीबो की सहायता के लिए दुबई के कई अमीर लोग सामने आते है और उनके लिए फ्री भोजन और रहने की व्यवस्था करते है साथ ही दुबई में ऐसी कई कंपनिया है जो लोगो को फ्री भोजन उपलब्ध करवाती है

Related Topics

Latest News