MP LIVE : उपचुनाव को लेकर मची गहमागहमी के बीच CM शिवराज की कैबिनेट बैठक संपन्न : इन अहम प्रस्ताओं पर लगी मुहर

 

भोपाल: कोरोना संक्रमण और उपचुनाव को लेकर मची गहमागहमी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान मंत्रियों ने कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा की और उसके बाद उनपर मुहर लगा दी है। बैठक के बाद मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी है।

1 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज, UGC ने पहले साल के छात्रों के लिए जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन किसानों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था। सीएम ने किसानों को सम्मान निधि 10 हजार देने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के छोटे से छोटे किसानों को लाभ होगा। हमारी केंद्र और राज्य सरकार ने किसान को संबल देने का काम किया है। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रदेश के 77 लाख किसानों को एक क्किल से लाभ मिलेगा।

शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर : हाईकोर्ट ने 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की निरस्‍त

बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने भू अधिकार पत्र देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई है। इस योजना से नगरीय क्षेत्रों के शासकीय भूमि के धारकों को लाभ मिलेगा। कल से ही राजस्व विभाग का अमला डाटा एकत्रित करेगा और पात्र किसानों का नाम नहीं होने पर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे।