MP : भोपाल में दुकानों के बंद होने के समय में फिर हुआ बदलाव, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

 
भोपाल: मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। रोजाना सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है, वहीं मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि भोपाल प्रशासन ने भी दुकानों के बंद होने के समय में बदलाव किया है। बता दें कि इंदौर जिला प्रशासन ने भी दुकानों के बंद होने के समय में बदलाव किया है। 


मिली जानकारी के अनुसार शहर में अब दुकानें, व्यावसायिक संस्थान, होटल रेस्टोरेंट अब रात 10 बजे तक खुलेंगे। तय समय के बाद दुकानें खुली रहने पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में एडीएम ने आदेश जारी कर दिया है।


बता दें कि मध्यप्रदेश में आज भी 1455 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 11 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 214505 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 197777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13391 लोगों का उपचार जारी है। वहीं, कुल 3337 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।