MP : भोपाल से इन जगहों के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, पढ़ ले ये काम की खबर

 

RAILWAY NEWS : भोपाल से मुंबई, पुणे और गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे विशेष ट्रेन शुरू करने जा रहा है। भोपाल से होकर पुणे गोरखपुर और मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। दोनों तरफ से 5-5 ट्रिप रहेगी। पुणे से यह 11 मई से जबकि मुंबई से यह 12 मई को शुरू होगी। यह गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित है। इस कारण इसमें सिर्फ कंफर्म टिकिट वालों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी।

पहली बार एक्टिव केस 1 लाख के पार : कोरोना मरीजों की संख्या 7 दिन में 15,297 बढ़ी, इसमें इंदौर अव्वल

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04713 श्रीगंगानगर-चेन्नई एकतरफा समर स्पेशल एवं 04807 बाड़मेर-चैन्नई एक तरफा समर स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है। श्री गंगानगर से चेन्नई के लिए 10 मई को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 04713 श्रीगंगानगर - चेन्नई एक तरफा सुपर फास्ट समर स्पेशल और 12 मई को बाड़मेर से चेन्नई के लिए चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 04807 बाड़मेर-चेन्नई एक तरफा समर स्पेशल ट्रेन अब नहीं चलेगी।

1.

गाड़ी संख्या : 01329

ट्रेन का नाम : पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

दिन रहेगी : 11 मई, 13, 15, 18 और 20 को

प्रारंभिक स्टेशन : पुणे रात 9.30 बजे

2.

गाड़ी संख्या : 01330

ट्रेन का नाम : गोरखपुर-पुणे स्पेशल

दिन रहेगी : 13 मई, 15, 17, 20 और 22 को

प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से शाम 7 बजे

स्टॉप : यह दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

3.

गाड़ी संख्या : 01359

ट्रेन का नाम : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

दिन रहेगी : 12 मई, 14, 16, 17 और 19 मई को

प्रारंभिक स्टेशन : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से रात 11.30 बजे

4.

गाड़ी संख्या : 01360

ट्रेन का नाम : गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

दिन रहेगी : 14 मई,16,18,19 और 21 मई को

प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से शाम 7.00 बजे

स्टॉप : यह दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।