MP : विधानसभा में आज महंगाई और बढ़ते अपराध को लेकर हंगामे के आसार

 

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में आज महंगाई और बढ़ते अपराध को लेकर जोरदार हंगामे के आसार है।

लगाया जाएगा लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रात 8 बजे मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को करेंगे संबोधित

विधानसभा में विपक्ष ने इसे लेकर पहले से ही रणनीति तैयार की है। सरकार की घेराबंदी करने के लिए शून्यकाल में मामला उठाएंगी। बता दें कि कांग्रेस बढ़ती तेल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

LOCKDOWN और नाइट कर्फ्यू को लेकर CM शिवराज ने दिए ये निर्देश, कहा ...

बता दें कि मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार चला गया है। देश में सबसे ज्यादा वैट मध्यप्रदेश में है। कांग्रेस सदन में इसे लेकर सत्ता पक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।