global box office : लाल सिंह चड्ढा विदेशों में हिट तो भारत में फ्लॉप : कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया-2 को छोड़ा पीछे 

कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया-2 को पछाड़ा

 

फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस (overseas box office) पर अच्छी कमाई की है।

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha)  को भारत में दर्शकों ने नकार दिया है, लेकिन इस फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस (overseas box office) पर अच्छी कमाई की है। 13 दिन पहले रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा भारत में केवल 56 करोड़ का बिजनेस कर पाई है, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (global box office) पर यह 7.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 59 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया-2 को पछाड़ा

कमाई के हिसाब से लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) इस साल की विदेशी बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। आमिर की फिल्म ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भूल भुलैया, द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस (global box office) पर गंगूबाई काठियावाड़ी ने 7.47 मिलियन डॉलर यानी 59.58 करोड़ रुपए, भूल भुलैया 5.88 मिलियन डॉलर यानी 46.90 करोड़ और द कश्मीर फाइल्स ने 5.7 मिलियन डॉलर यानी 45.46 करोड़ रुपए की कमाई की है।

नुकसान से बचने के लिए 64 करोड़ और रुपए कमाने होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने 23 अगस्त को इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian box office) पर 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.09 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है। वहीं ग्लोबल मार्केट (global market) में फिल्म का कलेक्शन 59 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड (world Wild) करीब 116 करोड़ रुपए कमाए हैं। लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का बजट 180 करोड़ है, फिल्म को लॉस से बचने के लिए अभी 64 करोड़ रुपए की कमाई और करनी होगी।