MP : कंप्यूटर बाबा का डिस्टर्ब हुआ नेटवर्क, अब समर्थकों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर : रमेश तोमर पर कई आपराधिक मामले दर्ज

 

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कंप्यूटर बाबा के बाद अब उनके समर्थकों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। निगम का अमला रमेश तोमर के अवैध निर्माण को गिराने पहुंचा है।

प्रेम-प्रसंग : घर पर लटके मिले युवक-युवती, 30 नवंबर को युवक की होने वाली थी शादी

आजाद नगर थाना क्षेत्र के इदरीश नगर में कार्रवाई की जा रही है। निगम की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। रमेश तोमर कंप्यूटर बाबा का करीबी माना जाता है। रमेश तोमर पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

UG-PG FINAL RESULTS : अब पुराने रिजल्ट के प्राप्तांक को मिलकर नए तरीके से बनेगा ATKT विद्यार्थियों का रिजल्ट

आपको बता दें इससे पहले जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम जमूडीहब्शी गांव के सरकारी जमीन पर बना कंप्यूटर बाबा आश्रम ढहा दिया गया था।  इस दौरान विरोध करने पर पुलिस ने बाबा सहित सात लोगों को धारा 151 की तहत जेल भेज दिया था।

अजब-गजब / अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पकड़ एंट्री गेट पर चढ़ी लड़की 

हालांकि बाबा के साथियों को बाद में जमानत मिल गई थी। लेकिन कंप्यूटर बाबा को राहत नहीं मिली है वे अब तक जेल में हैं। आज उन्हें कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा। पुलिस ने उनकी 1 दिन की रिमांड मांगी है।