MP : इंदौर में शुक्रवार तक बढ़ा लॉकडाउन; CM शिवराज ने दी सहमति

 

  

पंकज मिश्रा। इंदौर। जिले में कोरोना के संक्रमण के मामलों को देखते हुए 60 घंटे के लॉकडाउन शुक्रवार तक बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी में सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर कहा कि शहर को कोरोना से पूर्ण मुक्त करने के लिए उसकी चेन तोड़ना जरूरी है। जिसके चलते लॉकडाउन को शुक्रवार तक बढ़ाया जा सकता है।

सुपर स्पेशलिटी की नर्स का वीडियो हुआ वायरल, स्वजन का आरोप नर्स बेच रही थी 'रेमडेसिविर

दरअसल लॉकडाउन का ये फैसला इंदौर में कोरोना से बिगड़ रहे हालातों को लेकर लिया गया है। जिसको लेकर सीएम शिवराज ने प्रदेश की अलग-अलग क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक की। जिसमें लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी कहा है कि ‘कमेटी ने जो सुझाव दिए हैं, उससे सरकार सहमत है। ऐसे में लॉकडाउन बढ़ेगा, जो भी गाइडलाइन रहेगी वह जल्दी जारी कर दी जाएगी। इसमें हम सब्जी, दूध और राशन के लिए कुछ रियायतें देंगे।