MP : 24 अक्टूबर से इंदौर-जयपुर के बीच दौड़ेगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

 

इंदौर । उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इंदौर-जयपुर-इंदौर के बीच सप्ताह में दो दिन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्री इंदौर से 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक और जयपुर से 23 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यह ट्रेन इंदौर-जयपुर के बीच नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन के दिन और समय के अनुसार ही चलेगी।

बड़ी कार्यवाही : मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार : 40 किलो गांजा जब्त

रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार 02983 इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन हर शनिवार और रविवार इंदौर से रात 10ः10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह सुबह 8ः20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02984 जयपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार जयपुर से रात 9ः05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7ः10 बजे इंदौर आएगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

सोन नदी पर बने पुल से 100 फीट नीचे गिरा कोयले से भरा ट्रक : ड्राइवर की मौत

इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन इंदौर से 24, 26, 31 अक्टूबर, 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 नवंबर को होगा जबकि जयपुर-इंदौर ट्रेन जयपुर से 23, 25, 30 अक्टूबर, 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27 और 29 नवंबर को रवाना होगी। 21 कोचों की यह ट्रेन एलएचबी रैक से चलाई जाएगी। ट्रेन की सभी श्रेणियों में यात्री आरक्षण करवाकर ही सफर कर सकेंगे।