CORONAVIRUS JABALPUR : दुबई से लौटे एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर कोरोना संक्रमण छिपाने पर FIR दर्ज
                                  Mar 21, 2020, 15:21 IST 
                                 
                            जबलपुर. शहर में एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ पर कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति द्वारा ,कोरोना संक्रमण की जांच नहीं करवाई गई साथ ही इतनी गम्भीर बीमारी को छुपाया गया ,जिसके चलते ऐसे व्यक्ति पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है 
 
 
  मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि वह तहसील अधारताल में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 16 मार्च 2020 को धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुये आदेशित किया गया है कि भारत के बाहर से आने वाले नागरिकों को जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित कोरोना आईसोलेशन सैंटर में जांच उपरांत ही जिले में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी, गोलबाजार कछियाना निवासी मुकेश अग्रवाल उम्र 55 वर्ष के द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुये विदेश से दिनॉक 16-3-2020 को जिला जबलपुर शहर में स्थित अपने निवास स्थान गोलबाजार कछियाना में बिना कोरोना आईसोलेशन सैंटर से जांच कराये प्रवेश किया गया, जिससे शहर के आम लोगों के जीवन के लिये कोरोना वायरस के संक्रमण का फेलना सम्भाव्य हो गया है, मुकेश अग्रवाल द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने से शहर के आम लोगों में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण से संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है जो जीवन के लिये संकट मय है। वहीं रिपोर्ट पर पुलिस ने कछियाना निवासी मुकेश अग्रवाल के विरूद्ध धारा 269,270,188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच  शुरू  कर दी है