KATNI : नर्मदा घाटी परियोजना की टनल मिट्टी में धंसी : जबलपुर से SDRF की रवाना ; 9 मजदूर दबे, 3 मजदूरों निकाला, 6 अभी भी फंसे

 


कटनी के स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल की मिट्‌टी धंस गई है। हादसा शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुआ। इसमें टनल में करीब 9 मजदूर दब गए। इनमें से 3 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

वहीं, 6 मजदूर अभी फंसे हैं। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत अफसर पहुंच गए हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि जबलपुर से SDRF की टीम बुलाई गई है।

आज से Rewa- bhopal के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू : इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, यह होगा समय

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

हाईकोर्ट में होगी फिजिकली हियरिंग

जबलपुर हाईकोर्ट की मुख्यपीठ समेत इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में 14 फरवरी से फिजिकल हियरिंग शुरू की जाएगी। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हाईकोर्ट की स्पेशल कमेटी ने फिजिकल हियरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। सुनवाई वर्चुअल हो रही थी।

तेज रफ्तार बस असंतुलित होकर खेत में पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

MP में नाइट कर्फ्यू को छोड़कर सभी प्रतिबंध हटे, अब पूरी क्षमता से खुल सकेंगे स्कूल और कॉलेज : पढ़िए