MP BOARD EXAM 2022 : 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे 29 अप्रैल को होंगे घोषित : ऐसे चेक करें अपना Results

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। इन परीक्षाओं के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह जानकारी दी है। परीक्षा नतीजे शुक्रवार दोपहर एक बजे जारी होंगे। इसके साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थी एमपी बोर्ड की ओर से जारी की गई तीन वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल एप डाउनलोड करके भी परिणाम देख सकेंगे।

दोस्ती को समझ बैठा प्यार : छात्रा और उसके दोस्त को युवक ने कार से कुचलकर की हत्या की कोशिश

बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।