MP CORONA UPDATE : पांच दिनों में मिले 82 नए केस, सबसे ज्यादा भोपाल में 3 केस आए : इंदौर समेत इन जगहों पर मिले 1-1 संक्रमित

 

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 82 नए संक्रमित मिल चुके हैं। रविवार को 8 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 3 केस आए हैं। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, बड़वानी, शिवपुरी में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अभी 119 एक्टिव केस हैं।

मंदिर में सेकेंड हैंड जवानी गाने पर डांस : छतरपुर की युवती का वीडियो वायरल, वायरल के बाद बढ़ा था विवाद, कहां; मेरा उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था

प्रदेश में छोटे जिले संक्रमण की जद में आ रहे हैं। हालांकि अधिकतर केस में संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही है। प्रदेश के अस्पतालों में अभी संक्रमित और संदिग्ध 142 मरीज भर्ती है। इसमें भोपाल में 28 और इंदौर में 31 मरीज है।

DANCING GIRL श्रेया कालरा ने यातायात थाने जाकर पुलिस से माफी मांग भरा चालान : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दर्ज किया था मामला

प्रदेश में रविवार को 6 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक प्रदेश में 7 लाख 92 हजार 494 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 857 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 518 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी रिकवरी रेट 98% है।