REWA : हो जाइये सावधान : लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक ; 1479 जांचों में मिले 346 मरीज

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में कोरोना कर्फ्यू के बाद भी संक्रमण का कहर जारी है। लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोना ने तिहरा शतक लगाया है। मतलब 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को लगातार दो दिन से तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आ रहे है। ओवर हाल अप्रैल माह के 17 दिनों में अब तक 2017 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या भी डेढ़ हजार से ऊपर पहुंच चुकी है। शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 346 पॉजिटिव केस आएं है। जिसमे शहरी क्षेत्र में 190 तो ग्रामीण क्षेत्र में 156 नए कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रवासी मजदूरों के पलायन के कारण लगातार पॉजिटिव केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली : एक कॉल कर पता कर सकते हैं कि आपके जिले के सरकारी व प्राइवेट कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोना वायरस का जबरदस्त अटैक हुआ है। शनिवार को 1479 जांचों में रिकॉर्ड 346 मरीज मिले ​है। जिसमे आरटीपीसीआर के 1048 सैंपल में 268 तो एंटी​जन 431 सैंपल में 78 कोरोना मरीज मिले है। रीवा अर्वन में 190 तो गोविंदगढ़ में 11, नईगढ़ी में 8, गंगेव में 20, रायपुर कर्चुलियान में 12, मऊगंज में 30, हनुमाना में 7, जवा में रिकॉर्ड 26, त्योंथर में 22, सिरमौर में 20 मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। जागरूक लोगों का आरोप है कि शासन से मिली छूट का लोग गलत उपयोग कर रहे है। ऐसे में कुछ दिन के लिए 100 फीसदी लॉक डाउन करना चाहिए।

कोरोना मरीजों के लिए अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा दान : पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने मरीजों के उपचार में रुकावट न होने पर खोला विधायक निधि का ताला

रीवा विधायक ने कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की

रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल तथा कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संजय गांधी अस्पताल में बनाये गये कोविड वार्ड में सुरक्षा कवच पीपीई किट पहनकर इलाजरत मरीजों से मुलाकात की। साथ ही उनका हालचाल भी जाना। विधायक ने मरीजों से उन्हें मिल रही उपचार व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद उनका संबल बढ़ाया व जल्दी से जल्दी ठीक होने की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि वार्ड में मरीजों के पास डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ अपनी डियूटी में मुस्तैद रहें। जिससे मरीजों को सुगम इलाज मिले तथा उनका मनोबल भी बढ़े। इस दौरान अपर कलेक्टर इला तिवारी, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, डॉ. नरेश बजाज, डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, डॉ. चौरसिया, डॉ. राकेश पटेल व डॉ. उमेश सिंह मौजूद रहे।

रीवा में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, एक साथ शुक्रवार को मिले 315 केस : एक्टिव केसों की संख्या पहुंची डेढ़ हजार के ऊपर

अप्रैल के 17 दिन में आए केस

01 अप्रैल 20

02 अप्रैल 21

03 अप्रैल 29

04 अप्रैल 42

05 अप्रैल 57

06 अप्रैल 60

07 अप्रैल 53

08 अप्रैल 82

09 अप्रैल 83

10 अप्रैल 95

11 अप्रैल 107

12 अप्रैल 166

13 अप्रैल 211

14 अप्रैल 204

15 अप्रैल 126

16 अप्रैल 315

17 अप्रैल 346

कुल 2017 केस

(कोराना बुलेटिन के आधार पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या)


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534