MP : केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया : 18 अप्रैल से होने वाली ऑनलाइन एडमिशन की लॉटरी स्थगित

 

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए विद्यालय द्वारा ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 18 अप्रैल को लॉटरी होने वाली थी, लेकिन 16 अप्रैल देर शाम केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर पल्लवी शर्मा ने देशभर के सभी रिजनल के डिप्टी कमिश्नर को पत्र भेजकर लॉटरी आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दिए। इसलिए 18 अप्रैल को ऑनलाइन एडमिशन के लिए लॉटरी नहीं होगी।

CM शिवराज के बुलडोजरों ने 45 मकान-दुकानें किये ध्वस्त : योगी का ट्रेंड फॉलो कर रहे शिवराज, फिर भी नहीं कर पा रहे बराबरी

नेपानगर केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य एके सिंह ने बताया कि नेपानगर केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए लॉटरी 18 अप्रैल को निर्धारित की थी। परंतु केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह लॉटरी अगले आदेश तक स्थगित कर दी है। अब लॉटरी की तारीख आगामी दिनों में अलग से तय कर इसकी सूचना पालकों को दी जाएगी।