MP CORONA UPDATES : सात दिनों में संक्रमितो की संख्या पहुंची 96, भोपाल में 3 इंदौर में 4 तो छतरपुर में एक केस

 



मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 12 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 4 पॉजिटिव मिले हैं। भोपाल में 3 नए केस आए हैं। शहडोल, सागर, जबलपुर, छतरपुर, खंडवा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अभी 123 एक्टिव मरीज हैं।

साहब हमें तो बख्श देते : 11 साल तक बाबू को पानी पिलाया उसी प्यून से बाबू ने मांगी 15 हज़ार की घूस

प्रदेश में पिछले 7 दिन की बात करें तो 17 जिलों में 96 नए केस मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 53 केस हैं। भोपाल में 18, जबलपुर में 5, अनूपपुर में 4, बड़वानी में 3, शहडोल में 2 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा शिवपुरी, सागर, छतरपुर, खण्डवा, बालाघाट, धार, राजगढ़, झाबुआ, उमरिया, विदिशा और ग्वालियर में 1-1 संक्रमित मिले हैं।

5 कोरोना मरीज ठीक हुए

प्रदेश में 5 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 0.01% और रिकवरी रेट 98.65% है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 521 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 876 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कारण 10 हजार 522 लोगों की मौत हो चुकी है।