REWA : हंसिया से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट : जमीन पर कब्जे को लेकर कहासुनी, आरोपी गिरफ्तार
रीवा। खून के रिश्तों पर जमीन का विवाद भारी पड़ गया। एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई पर हंसिया से हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल लाया गया जहां पीडि़त की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हंसिया बरामद हुआ है।
READ MORE : एक्शन में रीवा SP : चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को लापरवाही और उदासीनता दिखाने पर किया लाइन अटैच
सोमवार की शाम हुआ था विवाद
रामनारायण केवट पिता अमरनाथ 45 वर्ष निवासी पटेहरा थाना अतरैला का सोमवार की शाम अपने भाई सत्यनारयण केवट के साथ विवाद हुआ था। उनके बीच जमीन पर कब्जे को लेकर कहासुनी हुई जिस पर आरोपी श्यामनारायण केवट ने अपने भाई पर हंसिया से हमला कर दिया। हंसिया का वार पीडि़त के गले में लगा और वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर पड़ा। शोर शराबा सुनकर परिजन पहुंच गए जिस पर आरोपी हंसिया लहराते हुए मौके से फरार हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। यहां भर्ती घायल ने कुछ देर बाद दमतोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव में ही छिपा हुआ था और बाहर भागने की फिराक में था। पुलिस ने घेराबंदी करके उसको हिरासत में ले लिया। उसने वारदात में प्रयुक्त हंसिया समीप ही छिपा दिया था जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। लंबे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद इतना बड़ा रूप धारण कर लेगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। घटना से गांव में तनाव का वातावरण बना हुआ है जिसको लेकर पुलिस नजर बनाए हुए है।
आरोपी के कब्जे से पीडि़त ने शिकायत करके मुक्त कराई थी जमीन
उक्त आरोपी के कब्जे से पीडि़त ने शिकायत करके जमीन मुक्त करवाई थी। आरोपी ने गांव के ही हैण्डपंप और शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा था। उसके कब्जे की वजह से आम रास्ता नहीं निकल पा रही थी जिस पर उसके भाई ने ही शिकायत करके आरोपी के कब्जे से जमीन व हैण्डपंप को मुक्त करवाया था। इस बात को लेकर वह काफी नाराज था और अपने भाई रंजिश रखे हुए था। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है।
घटना की चल रही जांच
जमीन को लेकर दोनों पक्षों का विवाद काफी समय से चल रहा था और इसी बात को लेकर आरोपी ने अपने भाई पर हंसिया से हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
शिवकुमार वर्मा, एएसपी रीवा