REWA : एक्शन में रीवा SP : चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को लापरवाही और उदासीनता दिखाने पर किया लाइन अटैच

 
REWA : एक्शन में रीवा SP : चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी को लापरवाही और उदासीनता दिखाने पर किया लाइन अटैच

रीवा जिले के पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता दिखाने वाले चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है। सूत्रों की मानें तो बीते दो में घटित अपराधों में चोरहटा थाना प्रभारी की रिकवरी शून्य थी।

साथ ही बदमाशों को खोजने में भी रूचि नहीं ले रहे थे। ऐसे में 6 मार्च को जारी आदेश में पुलिस रेग्युलेशन की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया है।

एएसपी नवनीत भसीन की मानें तो 6 मार्च को पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले में घटित हुए अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जहां वर्ष 2022 के जनवरी और फरवरी माह के भीतर घटित अपराध लूट, गृहभेदन, साधारण चोरी, दो पहिया वाहन चोरी आदि की समीक्षा हुई। जहां अन्य थानों के मुकाबले चोरहटा थाना की रिकवरी प्रतिशत शून्य पाया गया है।
    
प्रथम द्रष्टवा चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी की कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता, उदासीनता और कर्तव्यस्थल पर अपराधों की पतासाजी में अरुचि को प्रदर्शित करता है। जो कि घोर आपत्तिजनक है। ऐसे में कार्य के प्रति लगातार बरती जा रही लापरवाही एवं पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 64 (2) व (4) की स्पष्टत: अवहेलना पाए जाने पर निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Related Topics

Latest News