REWA : एक्शन मुड़ में रीवा पुलिस : शिल्पी प्लाजा के समीप सरेराह तीन आरोपियों ने युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला : चंद घंटो में दो आरोपी गिरफ्तार

 

रीवा शहर के अमहिया थाना अंतर्गत शिल्पी प्लाजा के समीप तीन आरोपियों ने सरेराह युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया है। सरे राह चाकूबाजी की घटना के बाद एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर रात में ही दो आरोपियों को​ गिरफ्तार कर लिया गया है।

जेल से छूटने के बाद हुआ प्यार : तालिबान को पीछे छोड़ क्रूरता के मामले में रीवा बना अव्वल : मारपीट का वीडियो वायरल करने में रीवा बना हॉटस्पॉट

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे शहजादे खान शिल्पी प्लाजा के पास से गुजर रहा था। तभी पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपी राहुल सिंधी, बोस मोहम्मद और ललउना ने चाकू से शहजादे खान पर हमला बोल दिया।

आ गए नवनीत भसीन : गुटखा खाकर सड़क में पीक मारना आरक्षक को पड़ा महंगा : आरक्षक का टशन देखकर एसपी ने उतारी हेकड़ी, कहा ....

ताबड़तोड़ चालू के प्रहार से शहजादे खान गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर आरोपी अधमरा समझकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना अमहिया पुलिस को दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को एसजीएमएच में दाखिल कराया है।

फिर रीवा में पिटाई का वीडियो वायरल : रोड पर पिटाई .. निकलती रही रैली : वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

दो घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

चाकूबाजी की घटना के बाद एक्शन मुड़ में आए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सीएसपी एसएन प्रसाद को मौके पर रवाना किया। इसके बाद अमहिया थाना प्रभारी ने शहर के करीब दर्जनभर स्थानों में पुलिस बल के साथ दबिश दी। जहां दो घंटे के अंदर रात 10 बजे आरोपी राहुल सिंधी और बोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ललउना अभी फरार है।