MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेनों के बदले रूट, यह ट्रेन रहेगी रद्द

 

अगर आप भोपाल से ट्रेन से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है। जो कि सरईग्राम एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर 14 अप्रैल से 19 अप्रैल चलेगा। इस कारण दो ट्रेन 2-2 दिन के लिए बंद रहेगी। इसके साथ ही भोपाल-हावड़ा समेत 6 ट्रेन के रूट भी बदले जाएंगे।

मेडिकल और नर्सिंग के छात्रों के लिए अच्छी खबर : छात्र-छात्राएं अब 15 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन

यह ट्रेन रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 22165 (भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस) 13 एवं 16 अप्रैल को तथा गाड़ी संख्या 22166 (सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस) 14 एवं 19 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

RBI का बड़ा ऐलान : अब UPI के जरिए सभी बैंकों और एटीएम से निकाल सकेंगे पैसा, पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर

इनके रूट बदलेंगे

गाड़ी संख्या 19413 (अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस) 13 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशन होकर तथा गाड़ी संख्या 19414 (कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस) दिनांक 16 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

अप्रेंटिस के 374 पदों पर निकली बंपर भर्ती,10वीं और ITI वाले कर सकते हैं आवेदन, नहीं होगा इंटरव्यू और एग्जाम

गाड़ी संख्या 19698 (मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस) दिनांक 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गढ़वा रोड स्टेशन होकर तथा गाड़ी संख्या 19607 (कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस) दिनांक 14 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

MPPEB JOBS 2022 : सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 3435 पदों पर निकाली वैकेंसी : 23 अप्रैल तक आवेदन होगा अप्लाई

गाड़ी संख्या 13025 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस) 18 अप्रैल को अपने परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Astrology : इन नाम के अक्षर वाली लड़कियों से शादी करने से धनवान बन जाते हैं लड़के

नोट : किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।