REWA : दिल्ली से रीवा में लाकर किसानों को लुवी कंपनी का फर्जी लेबल लगाकर देता था पाइप : 25 लाख रुपए की नकली पाइप जब्त

 


रीवा। लुवी कंपनी के प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा में बुधवार रात दबिश देकर रतहरा स्थित सुनील पटेल के गोदाम से तकरीबन 25 लाख रुपये के नकली लुवी कंपनी के पाइप जब्त किए हैं साथ ही गोदाम सील कर दिया है।

रीवा में बेची जाती थी पाइप

कोतवाली पुलिस ने बताया कि लुवी कंपनी के यह पाइप बोरवेल में केसिंग डालने के उपयोग में आते हैं। सुनील पटेल नाम का युवक पाइप दिल्ली से लाता था बाद में इन पाइपों पर लुवी कंपनी की सील लगाकर इसे किसानों को बेच देता था।

अतिक्रमण हटाने को लेकर मऊगंज SDM की कार्यवाही सवालों के घेरे में, तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी की एक बार फिर सामने आई गुंडागर्दी

कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर पाइप जब्त की गई है। सुनील पटेल की तलाश की जा रही है और गोदाम को सील कर दिया गया है। पाइप की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये है। 

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे