Himachal के कुल्लू में दिल दहला देने वाला हादसा : यात्रियों से भरी बस सैंज घाटी में गिरी, 16 लोगों की मौत, 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान

 

Major accident in Himachal Pradesh. हिमाचल के कुल्लू में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से प्राइवेट बस सैंज घाटी में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुछ बच्चे भी हैं। कुछ घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे।

आम आदमी के लिए राहत की बड़ी खबर : आज 1 July से देश में LPG सिलेंडर के दाम 198 रुपए घटे : देखें अपने शहर के रेट

कुल्लू में सैंज घाटी में सुबह 8 बजे हादसा हुआ। डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। इस बस में स्कूली बच्चे यात्रा कर रहे थे।

हो जाइये सतर्क ! अगर Google Search पर इन चीजों को कर रहें सर्च तो जा सकते है जेल

हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने कहा- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृत परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

Shocking accident in Himachal's Kullu: Bus full of passengers fell in Sainj valley, 16 people died, announcement of financial help of Rs 2 lakh each