REWA : युवती के इशारे को मनचले ने समझ लिया इजहार , फिर हुआ ये ......
                                  Aug 22, 2020, 16:49 IST 
                                 
                           
   रीवा । मोटरसाइकिल से जा रही लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करना एक मनचले को महंगा पड़ गया। मनचले की फब्तियों से तंग आकर युवती ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, इसके बाद युवती और उसके भाई ने सड़क पर ही मनचले की धुनाई कर दी। 
 
 
  
 
   सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास बड़ी पुल के पास इस घटना में अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो गई। राह चल रहे लोगों ने भी रोड रोमियो पर अपने हाथ साफ किए। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है। 
 
 
 
   छेड़छाड़ के खिलाफ अच्छे से सबक देने के बाद पीड़िता ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सिविल लाइन थाने में मनचले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।