KANGANA CASE : साध्वी प्रज्ञा का बयान, बोलीं- महिला का हो सम्मान, कांग्रेस के कारण महाराष्ट्र सरकार ऐसी कार्रवाई कर रही

 

भोपाल, मध्यप्रदेश। बॉलीवडु एक्ट्रेस कंगना रनौत मामले में साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया है। साध्वी ने महिला का सम्मान करने की बात कही है। वहीं शिवसेना के खिलाफ बोलने से बचती भी नजर आईं। 

12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, आज से बुकिंग शुरू

साध्वी ने आगे कहा है कि कांग्रेस के कारण महाराष्ट्र सरकार ऐसी कार्रवाई कर रही है। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार में गृह विभाग कांग्रेस के पास है।

थानेदार की आशिकी में शादीशुदा महिला कॉन्स्टेबल ने किया SUICIDE : आरोपी फरार

साध्वी ने बाला साहब की तारीफ करते हुए कहा है कि बाला साहब ने मेरी एक बार मदद भी की थी। ये तो कांग्रेस के कारण महाराष्ट्र में ऐसी घटना हो रही है।

12 सितंबर से चलेंगी 80 ट्रेनें, नई दिल्ली से इंदौर, कोटा से देहरादून, जबलपुर-अजमेर जैसी ट्रेनें शामिल : देखें पूरी लिस्ट 

वहीं पालघर मामले में साधुओं की हत्या को लेकर एनआईए जांच की मांग उठाई है। जांच को लेकर एनआईए को पत्र भी लिखेंगी।