MP : छात्र बनकर जालसाज : फीस जमा करने लिंक भेज रहा हूं, 3 बार OTP पूछकर खाते से निकाल लिए 78 हजार रुपए

 


जबलपुर में पिछले दिनों एएसपी व डीएसपी बनकर पुलिस वालों को मोहरा बनाते हुए पेट्रोल पंप संचालकों से ठगी का प्रकरण सुलझा भी नहीं, अब छात्र बनकर जालसाज ने कोचिंग संचालक से 78 हजार 276 रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर गोराबाजार पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या : पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर खुद ही थाने पहुंच गया पति : हत्या की बात पुलिस को बताई तो सुनकर रह गए सन्न

गोराबाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू के मुताबिक शिवपुरी कजरवारा निवासी मनधीर कुमार सिंह कोचिंग चलाते हैं। 27 जुलाई को वे घर पर थे। उसी दौरान जालसाज का कॉल आया। उसने छात्र बनकर बात की। बोला- वह कोचिंग में एडमिशन लेना चाहता है। उन्होंने मिलकर बात करने के लिए कहा। आरोपी बोला कि ठीक है, लेकिन एडमिशन फीस वह अभी जमा करना चाहता है।

आज से शुरू होने वाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन रुका : अभी इटारसी-सतना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी, नौ अगस्त से मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट की मिलेगी सुविधा

पेटीएम लिंक भेजकर पैसे जमा करने के बारे में बताया

आरोपी जालसाज ने कोचिंग संचालक को झांसे में फंसाते हुए पेटीएम से भुगतान के बारे में बताया। मनधीर सिंह के मुताबिक आरोपी ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उसे ओपन करने पर उसके मोबाइल पर ओटीपी के मैसेज आए। साथ ही कुछ देर में आरोपी का भी कॉल आया। उसने पेमेंट करने के बहाने ओटीपी नंबर पूछ लिया। ऐसा तीन बार किया।

10वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप : प्यार के जाल में फंसाकर बनाये शारीरिक संबंध फिर बनाया अश्लील वीडियो, 5 लड़के 7 महीनों से कर रहे थे दुष्कर्म

उसके खाते से 78 हजार 276 रुपए निकलने के मैसेज आए, तो वह सन्न रह गया। उसने तुरंत आरोपी के मोबाइल पर कॉल बैक करना चाहा, लेकिन वह बंद हो गया। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। गोराबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।