MP LIVE : चीफ जस्टिस की डबल बेंच में सुनवाई : पंचायत चुनाव को लेकर अगली तारीख हुई 3 जनवरी

 

पंचायत चुनाव को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 जनवरी तय की है। नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की अध्यक्षता वाली डबल बेंच में सुनवाई सुबह 11 बजे हुई थी। हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार किया है। शीतकालीन अवकाश के बाद मामले में सुनवाई तय की है। मामले में 15 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने जबलपुर हाईकोर्ट को दोबारा सुनवाई के लिए कहा था।

MP में 29 IAS-IPS के होंगे प्रमोशन : 20 दिसंबर को राज्य मंत्रालय में DPC की बैठक, इन अफसरों का हो सकता है IPS में प्रमोशन

भोपाल में हिट एंड रन

भोपाल में बुधवार देर रात फॉर्च्यूनर कार ने ACP हनुमानगंज को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद तीन थानों की पुलिस उसके पीछे पड़ गई। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने सड़क पर एक के बाद एक चार से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। इससे एक लड़की समेत चार से ज्यादा लोग घायल हो गए। आरोपी के खिलाफ जहांगीराबाद और ऐशबाग थाने में अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। गाड़ी महाराष्ट्र में रहने वाली एक महिला के नाम पर बताई गई है। अरोपी की पहचान ऐशबाग निवासी 32 साल के अयाज खान के रूप में हुई।

नई व्यवस्था में बदलाव : अब भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू , पुलिसकर्मी नहीं दे सकेंगे गलत जानकारी, रिकॉर्डिंग के साथ लोकेशन भी होगी ट्रेस