REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

 

रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनासी में निवासी उमाशंकर माझी ने घर के अंदर सो रही बुआ सहित दो भतीजी के ऊपर एक तरफा प्यार में एसिड अटैक कर दिया है। घटना के बाद भाग रहे आरोपित को पीछा करने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे कर पीड़ित से न केवल बात की है बल्कि आरोपित से पूछताछ भी है।

रीवा जिला में 1 जून से 7 जून के बीच में आएं 69 पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस सिर्फ 83 बचे

बताया गया है कि पनासी गांव निवासी उमाशंकर माझी जो दो बच्चों का पिता है । वह गांव की एक युवती से एक तरफा प्यार करता था। आरोपित को जब पता चला कि युवती की शादी होने वाली है तो पहले उसने शादी तोड़वाने का प्रयास किया और जब उसमें सफल नहीं हुआ तो युवती सहित उसकी दो भतीजियों के ऊपर सोते समय घर के छप्पर में चढ़ कर एसिड फेंक दिया। आरोपित ने एसिड पास के ही एक सर्राफा व्यापारी से खरीदा था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बारिश के आते ही रीवा में बनी बाढ़ की आशंका : कलेक्टर ने कहा- शहर के 20 वार्ड एवं त्योंथर में 129 ग्रामों में बचाव एवं राहत शिविरों की करें तैयारी

घेराबंदी कर पकड़ा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों ने शहर में घेराबंदी की। जिसके बाद आरोपित बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर आरक्षक सुफल द्विवेदी और प्रदीप द्विवेदी ने मिलकर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है । जबकि एसिड अटैक से झुलसे हुए पीड़ितों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

दिन दहाड़े लाखों की लूट / मीटर रीडर बनकर दाखिल हुए बदमाशों ने चाकू की नोंक पर घर वालों को बनाया बंधक : 70 हजार कैश, 3 किलो चांदी और 15 किलो लेकर फरार

आरोप यह भी: पीड़ित पक्ष की माने तो उक्त आरोपित द्वारा दी जा रही धमकी की शिकायत उन्होंने जनेह थाना में की थी, लेकिन समय पर पुलिस ने उनकी फरियाद नहीं सुनी गई। जिसके कारण आरोपित के हौसले बुलंद हो गए उसने एसिड अटैक कर दिया।