REWA : नेशनल लोक अदालत में चेक बांउस के प्रकरणों का होगा निराकरण

 

जिला न्यायालय में जिला सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में धारा 138 चेक बांउस से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये गये। आगामी 10 अप्रैल 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के द्वारा नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

रीवा में लागू हुई धारा 144 , अगर ये काम किया तो होगी सख्त कार्यवाही

जिसमें दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्रीलिटिगेशन आदि के प्रकरण निराकरण के लिये रखे जायेगें। 

पटवारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा को 4 साल की कैद , मऊगंज के डगडऊआ में 2017 में घूंस लेते पकड़ा गया था

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री योगीराज पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तथागत याज्ञनिक, श्री कमलनाथ जयसिंगपुरे, श्री शंषाक सिंह, श्रीमती रीतिका शर्मा, सुश्री कंचन चैकसे, सुश्री रेश्मा खातून, सुश्री श्वेता परते, सुश्री ऋचा सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

आज कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534