REWA : पटवारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा को 4 साल की कैद , मऊगंज के डगडऊआ में 2017 में घूंस लेते पकड़ा गया था

 

REWA : पटवारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा को 4 साल की कैद , मऊगंज के डगडऊआ में 2017 में घूंस लेते पकड़ा गया था

रीवा लोकायुक्त मैं पंजीबद्ध भ्रष्टाचार के प्रकरण मे माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रीवा द्वारा  पारित निर्णय में आरोपी चंद्रशेखर प्रसाद विश्वकर्मा पटवारी हल्का नं. 32  डगडउआ तहसील मऊगंज जिला रीवा हाल निलंबित पटवारी तहसील नईगढ़ी जिला रीवा को धारा- 7  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹.1000 का अर्थदंड तथा धारा 13,(1) डी सहपठित 13 (दो)  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988  में 4 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹.1000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है. 

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के निवास पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की सौजन्य भेंट

आपको बता दें की चंद्रशेखर प्रसाद विश्वकर्मा पटवारी को दिनांक  01/07/2017 को  शिकायतकर्ता इंद्रमणि प्रसाद तिवारी से जमीन के सीमांकन एवं नक्शा तरमीम करने के एवज में ₹1000 रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ पकड़ा गया था, माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक 22 मार्च 2021 को  निर्णय पारित किया गया है .


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News