REWA : 15 अगस्त की तैयारी का कलेक्टर- एसपी ने रिहर्सल कर लिया जायजा : विधानसभा अध्यक्ष होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

 

रीवा. जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को मनाया जाएगा। मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। शुक्रवार को परेड का अंतिम रिहर्सल हुआ। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के समक्ष फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की गई। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को निर्देश दिए। रिहर्सल के समय आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। रिहर्सल के दौरान एसडीएम हुजूर सैलेन्द्र ङ्क्षसह ने परेड सलामी की औपचारिकताएं पूरी की।

 'Pure & Pride' के संचालक पंकज पाण्डेय की Success Story : आज खुद का वाशिंग सेंटर डालकर कई लोगों को दे रहें रोजगार

विधानसभा अध्यक्ष आज आएंगे रीवा

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर आज 14 अगस्त को प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 15 अगस्त को एसएएफ ग्राउण्ड रीवा में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गौतम अपरान्ह 3 बजे रीवा से सतना रवाना होंगे जहां से वह रात्रि 8.55 बजे महाकौशल एक्सप्रेस से मथुरा प्रस्थान करेंगे।

रीवा में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 लाख के पार : संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में बने केन्द्र में केक काटकर मनाई गई खुशी

शासकीय भवनों में रोशनी के निर्देश

जिले के सभी शासकीय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त एवं 15 अगस्त की रात में रोशनी की जाएगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी कार्यालय प्रमुखों को शासन के निर्देशों के अनुरूप शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिए हैं।