REWA LIVE : मुख्यमंत्री शिवराज रीवा और सतना दौरा वहीं कमलनाथ अनूपपुर दौरे पर रहेंगे

 


भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रीवा और सतना के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रामपुर बघेनाल, चाकघाट में स्थानीय कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। साथ ही बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

कल रीवा को मिलेगी आधुनिक उपचार सुविधा की सौगात, CM शिवराज करेंगे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल लोकार्पण  : कल ये मार्ग रहेंगे डाइवर्ट 

रीवा में आयोजित समारोह में सीएम शिवराज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चाकघाट पहुंचकर दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के पैतृक आवास जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सतना जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

LIVE SATNA : शहीद का पार्थिव देह पहुंचा गृह ग्राम पड़िया, अंतिम विदाई देने उमड़ा जान सैलाब

उधर पूर्व सीएम कमलनाथ आज अनूपपुर दौरे पर जाएंगे। वे यहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से पूर्व सीएम कमलनाथ संवाद भी करेंगे। पूर्व सीएम कमलनाथ उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

प्रोटोकॉल के नाम पर भाजपा की गुटबाजी आई सामने

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रीवा आगमन पर प्रोटोकॉल के नाम पर आज चोरहटा हवाई पट्टी में जमकर गुटबाजी देखने को मिली । जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु हवाई पट्टी पहुंचने को कहा था लेकिन उनके द्वारा पुलिस को जो सूची उपलब्ध कराई गई उसमे चुनिंदा लोगो के ही नाम शामिल थे । 

जिनके नाम सूची में नही थे उन्हें भीतर जाने से पुलिस ने रोक दिया जिससे पुलिस से पदाधिकारियों की झड़प होती रही । बाद में जब पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे तब उनके हस्तक्षेप से सभी को भीतर जाने के लिए अनुमति दी गई । जिला संगठन की इस अदूरदर्शिता के चलते महापौर ममता गुप्ता , जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल , पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव , सन्तोष सिंह सिसोदिया , विवेक गौतम सहित कई लोग घण्टो धूप में खड़े रहे जिन्हें बाद में विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल के दखल के बाद भीतर जाने दिया गया ।

मुख्यमंत्री चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे 

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह शासकीय वायु यान से प्रातः 11 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे जहां भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद वे सड़क मार्ग से  रामपुर बघेलान स्थित ग्राम पड़िया के लिए रवाना हो गए । मुख्यमंत्री के साथ रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल भी गए हैं ।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे