MP : कल रीवा को मिलेगी आधुनिक उपचार सुविधा की सौगात, CM शिवराज करेंगे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल लोकार्पण : कल ये मार्ग रहेंगे डाइवर्ट

 
MP : कल रीवा को मिलेगी आधुनिक उपचार सुविधा की सौगात, CM शिवराज करेंगे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल लोकार्पण  : कल ये मार्ग रहेंगे डाइवर्ट

रीवा . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 9.30 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 10.45 बजे हवाई पट्टी चोरहटा से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे ग्राम पड़िया जिला सतना पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष में शहीद हुए सीआरपीएफ के जांबाज धीरेन्द्र मिश्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा उनके परिजनों से भेट कर सांत्वना देंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11.15 बजे पड़िया से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे सर्किट हाउस रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 399 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। समारोह के बाद मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल मैदान हेलीपैड रीवा से हेलीकाप्टर के द्वारा दोपहर 1.45 बजे चाकघाट के लिये प्रस्थान कर दोपहर 2.05 मिनट पर चाकघाट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट पहुंचकर दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री दिवंगत श्री तिवारी के पैतृक आवास जाकर परिजनों से भेट भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर बाद 2.35 बजे हेलीकाप्टर से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.05 बजे हवाई पट्टी सतना पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 3.45 बजे शासकीय वायुयान से सतना से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 


MP : कल रीवा को मिलेगी आधुनिक उपचार सुविधा की सौगात, CM शिवराज करेंगे सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल लोकार्पण  : कल ये मार्ग रहेंगे डाइवर्ट


मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में कल होगा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण 

पढ़िए आज की सारी उपडेट 

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा मध्यप्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से रीवा में 150 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत से सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का निर्माण किया गया है। इसका समारोह पूर्वक लोकार्पण 7 अक्टूबर को किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12 बजे से शुरू हो रहे समारोह में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री अश्वनी कुमार चौबे भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल होंगे। 

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल परिसर में आयोजित समारोह में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत मंत्री श्री विश्वास कुमार सारंग, सांसद लोकसभा श्री जनार्दन मिश्रा तथा सांसद राज्यसभा श्री राजमणि पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल तथा विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी शिरकत करेंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर तथा अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति चिकित्सा महाविद्यालय राजेश कुमार जैन ने सभी आमंत्रितों से समारोह में गरिमामय उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। 

मुख्यमंत्री करेंगे 399 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री 399 करोड़ 30 लाख रूपये की कुल लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री समारोह में 203 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान समारोह में 195 करोड़ 34 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे। 

इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि समारोह में 150 करोड़ रूपये की लागत के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 9.99 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित पोषण आहार संयंत्र पहड़िया तथा मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा 381 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बनायी गई पांच सड़कों का लोकार्पण करेंगे। समारोह में नव निर्मित 9 शासकीय हाईस्कूल भवनों तथा 28 गौशालाओं का भी लोकार्पण किया जायेगा। 

समारोह में मुख्यमंत्री 75 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री जल निगम द्वारा 129 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत की कदैला ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाये जा रहे एक करोड़ 16 लाख रूपये की लागत के 33 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का शिलान्यास करेंगे। समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा पांच करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे चार कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावासों तथा 35 करोड़ 80 लाख रूपये लागत की 25 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का भी शिलान्यास किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से बनायी जा रही नल-जल योजनाओं तथा शिक्षा विभाग द्वारा सात करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से बनाये जा रहे शासकीय माडल स्कूल हनुमना एवं सौ सीटर बालक तथा सौ सीटर बालिका छात्रावासों का शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शिलान्यास एवं लोकार्पण के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। 

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी देगी पोषण जागरूकता का संदेश 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। समारोह स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरूकता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाली प्रदर्शनी लगायी गई है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि सितम्बर माह को पूरे जिले में पोषण जागरूकता माह के रूप में मनाया गया। जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करके पोषण जागरूकता के संदेश दिये गये। इस क्रम में 7 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लोकार्पण समारोह स्थल पर भी पोषण जागरूकता प्रदर्शनी लगाई जा रही है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कन्या पूजन करके बेटियों को सम्मानित करेंगे। 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग आज 7 अक्टूबर को रीवा आयेंगे

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग आज 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ दोपहर 12.15 बजे वायुयान से रीवा आयेंगे। मंत्री श्री सारंग सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में एवं निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री सारंग अपरान्ह 3.45 बजे मुख्यमंत्री के साथ भोपाल प्रस्थित हो जायेंगे। 

आधुनिक उपचार सुविधाओं के नये आयाम खोलता सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल 

विन्ध्य क्षेत्र में अब तक उपचार सुविधाओं के लिये श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा तथा संजय गांधी हास्पिटल रीवा ही प्रमुख केन्द्र थे। रीवा में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत निर्मित सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने आधुनिक उपचार सुविधाओं के नये आयाम खोले हैं। अब रीवा में भी गंभीर रोगों का कुशलता और पूरी सफलता के साथ उपचार हो रहा है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में हाल ही में ओपेन हार्ट सर्जरी के दो सफल ऑपरेशन किये गये हैं। इसी तरह मूत्राशय से संबंधित रोगों के सौ से अधिक सफल ऑपरेशन हो चुके हैं। जिन रोगों के उपचार के लिये विन्ध्य के निवासी भोपाल, नागपुर, दिल्ली, लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद, जबलपुर, मुम्बई जैसे महानगरों के चक्कर लगाते थे उन रोगों का उपचार सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में होने लगा है। इस हास्पिटल ने विन्ध्य क्षेत्र को आधुनिक उपचार सुविधाओं की सौगात दी है। 

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा राज्य शासन के सहयोग से 150 करोड़ 58 लाख रूपये की लागत से किया गया है। इसके भवन का निर्माण केएमवी प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किया गया है। इसका शिलान्यास एक अगस्त 2016 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। हास्पिटल भवन का कुल क्षेत्रफल 18035 वर्गमीटर है। हास्पिटल में 45 करोड़ 16 लाख रूपये की लागत से आधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किये गये हैं। हास्पिटल में कुल 244 बिस्तर हैं। इसमें वर्तमान में कॉर्डियोलॉजी, कॉर्डियो वस्कुलर थोरेंसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नवजात शिशु उपचार इकाई, एनेस्थीसिया तथा रेडियो डायग्नोसिस विभाग संचालित हैं। इस हास्पिटल में 6 आधुनिक माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर तथा गंभीर हृदय रोगों के उपचार के लिये एक कैथलैब स्थापित की गई है। इसके चौथे तल में 30 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनाया गया है। इसमें न्यूरो सर्जरी वार्ड में 44 बिस्तर तथा न्यूरोलॉजी वार्ड में 22 बिस्तर उपलब्ध हैं। हास्पिटल में 10 उच्च तकनीक वाली डायलिसिस मशीनें तथा दो सीआरआरटी मशीनें स्थापित की गई हैं। इस हास्पिटल में माइक्रो स्कोप के द्वारा ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन तथा स्पाइन सर्जरी की भी सुविधा है। हास्पिटल के यूरोलॉजी विभाग में होलियम लेजर के द्वारा प्रोस्टेड तथा स्टोन सर्जरी, लीथोट्रेप्सी, किडनी से पथरी निकालने तथा किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। 

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की सहायता से करें मत्स्य पालन 

मत्स्य पालन विभाग में अनुदान आधारित रोजगारमुखी प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना संचालित की जा रही है। मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले व्यक्ति स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन इकाई, सर्कुलर हैचिरी का निर्माण, बायोफलाक, आरएएस, एकीकृत रंगीन मत्स्य इकाई का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

सहायक संचालक मत्स्य पालन शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि जलाशय में केज कल्चर, आईस प्लांट की स्थापना, इनसुलेटेड व्हीकल फिश फीड मील के इकाई की स्थापना की जा सकती है। कियोस्क सेंटर निर्माण के साथ-साथ मत्स्य पालन कार्य से संबद्ध मत्स्य पालक, समिति के सदस्यों के लिए मोटर साइकिल, आटो रिक्शा, (लोडर) एवं साइकिल आईस बाक्स क्रय करने पर विभाग द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति से आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ मगाये जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों का प्रस्ताव तैयार कर मत्स्योद्योग संचालनालय भोपाल भेजा जा रहा है। मत्स्य पालन का रोजगार शुरू करने वाले व्यक्ति विस्तृत जानकारी के लिए शिल्पी प्लाजा ए-ब्लाक में स्थित मत्स्य पालन विभाग में संपर्क करें। 

असुविधा से बचने के लिये परिवर्तित मार्गों का उपयोग करने की अपील 

रीवा में 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय प्रवास है। मुख्यमंत्री जी के शहर में विभिन्न स्थलों में भ्रमण के कारण सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन के लिये कई प्रमुख मार्गों को परिवर्तित किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज वर्मा ने आम जनता से असुविधा से बचने के लिये परिवर्तित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। 

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 7 अक्टूबर को धोबिया टंकी की ओर से आने वाले वाहनों को अस्पताल चौराहा से सीधे प्रकाश चौराहा होते हुए खन्ना चौराहा तथा जय स्तंभ चौक की ओर जाना होगा। सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहे एवं धोबिया टंकी की ओर जाने वाले वाहन चालक द्वारिका नगर मोड़, अमहिया मोड़ तथा सफारी होटल के बगल से सीधे पीटीएस चौराहे  की ओर जायें। ढेकहा तिराहे पर भी मार्ग परिवर्तित रहेगा। बनकुइयां रोड एवं सेमरिया की ओर से आने वाले वाहन ढेकहा तिराहा की ओर न आकर करहिया मण्डी से सैनिक स्कूल होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। नौवस्ता एवं जेपी नगर की ओर से आने वाले वाहन जेपी मोड़ न आकर दुआरी होते हुए रेलवे स्टेशन तिराहे से शहर में प्रवेश करेंगे। उप पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि व्हीव्हीआईपी कारकेड के वाहन रेलवे स्टेशन मोड़, ढेकहा तिराहा, पुराना बस स्टैण्ड, कालेज चौराहा, जान टावर, मानस भवन, कला मंदिर रोड होते हुए समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। इन मार्गों के सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग न करायें। स्वयं के वाहन भी दुकान के सामने न रखें। यातायात प्रभारी ने दुकानदारों तथा वाहन चालकों से यातायात प्रबंधन में सहयोग की अपील की है। 

अनुसूचित जाति के 25 पीड़ितों को 26.25 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत 

अनुसूचित जाति के 25 व्यक्तियों को अत्याचार से पीड़ित होने पर 26.25 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। 17 पीड़ितों को 75 हजार रूपये प्रत्येक के मान से 12.75 लाख रूपये, 3 पीड़ितों को 6 लाख रूपये तथा पांच पीड़ित को 1.50 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 7.50 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गयी है। 

आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक संतोष सिंह तिवारी ने बताया कि ग्राम बोदाबाग के छोटू उर्फ अजय साकेत, ग्राम घोरहा के रामजतन प्रजापति, ग्राम तमरा के सूरज साकेत, ग्राम लालगांव के किशन चिकवा, छोटू उर्फ कामता चिकवा, ग्राम बकछेरा के दिनेश साकेत, ग्राम बरहा के उमेश कुमार साकेत, ग्राम करहिया के अजय साकेत, ग्राम सुमेदा की श्रीमती कठुला साकेत, ग्राम दोही के सीताराम साकेत, ग्राम मरहा के राजेश साकेत, ग्राम कुंजी के रमापति साकेत, ग्राम चक्रमाठी के सिन्टू उर्फ मथुरा साकेत, ग्राम धोवखरी गेरूई टोला अंजू बसंल, ग्राम घोरहा की श्रीमती संजू साकेत, ग्राम दानी के अमित कुमार साकेत एवं ग्राम पाली की श्रीमती रामवती साकेत को 75 हजार रूपये प्रत्येक के मान से 12.75 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि ग्राम गोरगांव की श्रीमती बेवी बसोर, ग्राम बरहा 345 की श्रीमती निर्मला साकेत, ग्राम बकछेरा की श्रीमती जानकी साकेत, ग्राम कोठी की राखी साकेत एवं ग्राम अमरहा की श्रीमती सावित्री हरिजन को 1.50 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 7.50 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। जिला संयोजक ने बताया कि गढ़ के ग्राम सरई की कंचन साकेत, ग्राम पटपरा की प्रतिभा उर्फ रोशनी प्रजापति एवं ग्राम पिपरी की श्रीमती ज्योति साकेत को 2 लाख रूपये प्रत्येक के मान से 6 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गयी है। 

कमिश्नर की अध्यक्षता में खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की तैयारी हेतु 

14 अक्टूबर को आयोजित होगी संभागीय बैठक

कमिश्नर रीवा संभाग राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता में आगामी 14 अक्टूबर को खरीफ सत्र 2020 एवं रवि 2020-21 की तैयारी हेतु संभागीय बैठक आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। 

मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में खरीफ-2020 की समीक्षा एवं रवि 2020-21 की तैयारी हेतु रीवा संभाग की संभागीय बैठक 16 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी है। उपरोक्त बैठक पूर्वान्ह 10.30 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। 

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की 18 अक्टूबर को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा 

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा स्थापित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए परीक्षा जबलपुर, भोपाल, इंदौर एवं ग्वालियर में 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। 

परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र बेवसाइट ध्र्ध्र्ध्र्.द्मण्द्धठ्ठथ्र्दृड्डठ्ठन्र्ध्त्ड्डन्र्ठ्ठथ्ठ्ठन्र्.थ्र्द्र.ढ़दृध्.त्द में डाउनलोड किये जा सकते हैं। परीक्षा संबंधी संपूर्ण जानकारी विभाग की इसी बेवसाइट पर उपलब्ध है। 

कोरोना संक्रमित मिलने पर जिले के 8 स्थानों में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र 

जिले के आठ स्थानों में कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार मऊगंज में कामता प्रसाद शर्मा का घर, ग्राम रकरी, तहसील त्योंथर के ग्राम डीही के वार्ड क्रमांक 6 में राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा के मकान से श्री फते आदिवासी के मकान तक, त्योंथर तहसील के ग्राम टेढ़कला के वार्ड क्रमांक 20 में तीरथ हरिजन के मकान से प्रेमलाल हरिजन के मकान तक, ग्राम सहलोलवा के वार्ड क्रमांक 13 में संतोष वर्मा के मकान से धर्मेन्द्र वर्मा के मकान तक, सेमरिया तहसील के ग्राम बीरखाम के वार्ड क्रमांक 8 में राजेन्द्रपुरी के घर से दिलदारपुरी के घर तक, मऊगंज तहसील के ग्राम चन्द्रमहुली अब्दुल रहीम का घर, नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 15 में राकेश साकेत का घर तथा हुजूर तहसील के ग्राम रहट के वार्ड क्रमांक 12 हनुमान मंदिर के पास प्रदीप केवट के घर को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये गये हैं। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी। जारी आदेश के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के लिए संबंधित एसडीएम कोे इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, जनपद पंचायत तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। 

जिले के 5 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 5 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार तहसील सेमरिया के ग्राम तिघरा के वार्ड क्रमांक 4 में श्रीमती उर्मिला द्विवेदी के मकान से रामानुज सेन के मकान तक, मऊगंज के ग्राम शिवराजपुर के वार्ड क्रमांक 20 के कंटेनमेंट क्षेत्र को, गुढ़ तहसील के वार्ड क्रमांक 13 में गोलू कोल के घर से जगदीश कोल के घर तक एवं वार्ड क्रमांक 14 में सुशीला कोल के व्यक्तिगत घर, त्योंथर तहसील के ग्राम लखवार के वार्ड क्रमांक 7 के कंटेनमेंट क्षेत्र को एवं त्योंथर तहसील के ग्राम झोटिया के वार्ड क्रमांक 10 के कंटेनमेंट क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। 

कलेक्टर ने अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 5/6 अक्टूबर की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं। 

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में प्रवेश के लिए बनाई गई व्यवस्था 

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में लोकार्पण समारोह में प्रवेश के लिए व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के सामने के गेट से केवल व्हीआईपी का प्रवेश होगा। इसके अतिरिक्त गणमान्य अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकारगणों एवं आम जनता का प्रवेश गांधी मेमोरियल हास्पिटल के सामने से होगा। वाहन पार्किंग के लिए ओपीडी के सामने तथा गांधी मेमोरियल हास्पिटल के सामने व्यवस्था की गई है। यहां सभी तरह के वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। 

मंजू के हृदय रोग का उपचार हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में गंभीर और जटिल रोगों का सफलता पूर्वक उपचार किया जा रहा है। जिन रोगों के उपचार के लिये विंध्य क्षेत्र के लोग जबलपुर, नागपुर, दिल्ली, लखनऊ, बनारस, भोपाल तथा अन्य शहर जाते थे उनका उपचार अब रीवा में हो रहा है। शक्ति नगर जबलपुर निवासी श्रीमती मंजू सिंह के हृदय बाल्व बदलने का ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया। डॉ. अभिजीत सिंह तथा उनके सहयोगियों द्वारा यह सफल ऑपरेशन किया गया। 

जबलपुर निवासी श्रीमती मंजू सिंह पिछले 15 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित है। उनके हृदय का एक बाल्व खराब हो गया है। वे कईबार जबलपुर तथा नागपुर में उपचार करा चुकी हैं। उनके परिवार की आय सीमित है। बाल्व बदलने के लिये हृदय के ऑपरेशन में बड़े अस्पतालों में आने वाले 10 से 35 लाख रूपये का खर्च उठा पाना उनके लिए बहुत बड़ी समस्या थी। ऐसे में आयुष्मान योजना से श्रीमती सिंह का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन हुआ। मात्र एक लाख रूपये के खर्च पर उनके हृदय का खराब बाल्व बदल दिया गया। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधाओं को खुले मन से प्रशंसा की। गंभीर रोगों से पीड़ित गरीब रोगियों को उपचार सुविधा देने के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा के लिए वरदान बन गया है। 


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News