REWA : रीवा कलेक्टर अचानक पहुंचे नया बस स्टैंड, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

 

रीवा कलेक्टर आज सुबह अचानक पहुचे रीवा शहर के नए बस स्टैंड शहर के नए बस स्टैंड में पहुचते ही अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया कलेक्टर रीवा डॉ इलैया राजा टी ने बस स्टैंड में सुबह 8 बजे पहुचे जहा देखा गया कि फुटपॉथ ठेला व्यापारियों ने बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा करके रखा हुआ था जिन्हें फटकार लगाते हुए चालानी कार्यवाही का निर्देश दिए है और आगे से बस स्टैंड में अतिक्रमण करने से मना किया गया है. 

संजय गांधी अस्पताल में स्टाफ नर्स के 270 पद खाली, तीन नर्स के भरोसे ICCU के 14 बेड : मरीजों को हो रही परेशानी

रीवा कलेक्टर के द्वारा बताया गया की लगातार दो दिनों तक शहर के नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया जाएगा और अगर सही तरीके से बसों के लिए चयनित जगहों पर बसों को खड़ा नही किया जाता है तो इनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी साथ ही फुटपाथियो को भी सख्त निर्देश दिया गया है, बस स्टैंड की सड़को पर ठेला न लगाएं क्योकि आप लोगो के ठेला लगाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है फिलहाल आज सड़को में समान रखने बालो होटल संचालकों को भी समझाइस दी गई है अपने अपने दुकानों के समान दुकानो के अंदर ही फैलाये दुकान के बाहर सड़को में नही यह औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा, वहीं नगर निगम अधिकारियों को बस स्टैंड में साफ सफ़ाई  के निर्देश भी दिए गए हैं।


राहत की खबर : ब्रिटेन और आयरलैंड से रीवा आए 11 यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव : एक की आना बाकी

हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे