REWA : नशे पर बड़ी कार्यवाही : 1 लाख रुपए से ज्यादा के 10 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार : NDPS एक्ट का प्रकरण दर्ज

 

रीवा की चोरहटा पुलिस ने नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 10 KG गांजा के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक एक मुखबिर द्वारा रेलवे स्टेशन मोड पर मादक पदार्थों के तस्करी की जानकारी दी। ऐसे में तुरंत आला अधिकारियों को सूचना देकर घेराबंदी की।

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी : मऊगंज पाडर बांध की मेड़ पर एकांत क्षेत्र में क्षत-विक्षत कई दिन पुराना शव मिला

जैसे ही आरोपी गांजा की बोरी लेकर पहुंचा। वैसे ही चोरहटा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 888/2021 धारा 20 बी NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रीवा-सीधी और रीवा- शहडोल मार्ग : मंगलवार की शाम तक कार्य पूरा होते ही वाहनों का आवागमन शुरू

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिर के बताए अनुसार रेलवे मोड से आरोपी शहबान मंसूरी पुत्र शाकिर मंसूरी (27) निवासी बड़ी दरगाह थाना अमहिया और बबलू कुशवाहा पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा (46) निवासी जेपी मोड पडरा थाना सिविल लाइन को पकड़ा था। बोरी की तलाशी में करीब 10 किलो गांजा मिला।

1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सूदखोरों के खिलाफ अभियान शुरू : हेल्पलाइन 9479997171 नंबर जारी : एसपी करेंगे समीक्षा

इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लगा गया। जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा बताई है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक केएल बागरी, एएसआई रामप्रकाश तिवारी, प्रधान आरक्षक रवि प्रताप सिंह, धीरेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक अनुरोध तिवारी, उद्देश्य शुक्ला, प्रमोद अग्निहोत्री, पंकज सिंह चौहान, रामकरण साकेत, प्रदीप मिश्र आदि मौजूद रहे ।