MP : जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को वैक्सीन लेने के बाद भी हुआ कोरोना : ट्वीट कर कहा ये ..

 

जबलपुर। शहर में तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं की कमान संभालने वाले कलेक्टर भी अब इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबलपुर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जिले में कोरोना के फैलाव को लेकर दहशत का माहौल पैदा हो गया है, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने हाल ही में कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज़ लिया था, इसके बावजूद भी वे संक्रमित हो गए हैं।

आठ साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को आजीवन सश्रम कारावास की सजा : तीन धाराओं में लगा 3500 रुपए का जुर्माना

मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आई 44 व्यक्तियों की रिपोर्ट में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी शामिल है,...रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जबलपुर कलेक्टर अपने बंगले में ही आइसोलेट हो गए हैं और घर से ही प्रशासनिक कामकाज कर रहे हैं।

जामताड़ा की तर्ज पर MP का निवाड़ी जिला भी बना ऑनलाइन फ्रॉड का गढ़ , ट्रेनिंग सेंटर से लेकर कॉल सेंटर तक युवाओं ने फैलाया कारोबार

कलेक्टर ने लोगों से संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की अपील की है, उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि जरा सी चूक किसी को भी कोरोना का संक्रमित बना सकती है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534