REWA : पहली बार नई लोकेशन की नई दरें : जिलेभर के 355 नए लोकेशन कलेक्टर गाइडलाइन में शामिल : 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर की दर से होगी रजिस्ट्री : पढ़िए पूरी जानकरी

 

रीवा शहर में पहलीबार नवीन लोकेशन की नई दरें खोली गई है। कलेक्टर गाइड लाइन में जो दरें निर्धारित की है उसमे सिरमौर चौहारा के समीप स्थित बालाजी गोल्ड और हरदेव वैभव की जमीन सर्वाधिक महंगी है। बताया गया कि बालाजी गोल्ड व्यावसायिक काम्प्लेक्स सिरमौर चौहारा से अमहिया रोड तो हरदेव वैभव सिरमौर चौहारा से कालेज चौराहा रोड पर बन रहा है।

रीवा में भारी बारिश : तराई क्षेत्रों के निचले इलाकों पर बाढ़ का खतरा; बकिया बराज के 12 गेट खुले : जवा सहित टमस के निचले क्षेत्रों में अलर्ट

इन दोनों इमारतों में आवासीय और व्यवसायिक दर 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तय की गई है। वहीं दावा है कि कलेक्टर गाइड लाइन की यह दर अभी तक की सबसे अधिक है। इसके अलावा दो तीन और जगहें ऐसी है। जिनकी कलेक्टर गाइड लाइन की दर 50 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर के आसपास है।

आरक्षक की पत्नी ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला कि समाप्त, 23 जुलाई को पत्नी के साथ आया था छुट्टी काटकर

रत्नेश भदौरिया जिला पंजीयक ने बताया कि प्रदेश सरकार ने रीवा शहर में 191 और पूरे जिले में 355 नये लोकेशन और कालोनियों के लिए कलेक्टर गाइड लाइन अंतर्गत ​रजिस्ट्री के लिए नई दरें पहलीबार खोली है। इन प्रापर्टियों के रेट 1 अगस्त रविवार से जारी हो रहे है।

REWA : 7 वर्ष तक की सजा पाने वाले अपराधों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं पर ...

नई दर लागू होने से रीवा शहर में प्रापर्टी खरीदना आम जनता के लिए काफी महंगा साबित होगा। जबकि शहर के मध्य में स्थित बालाजी गोल्ड और हरदेव वैभव की जमीन सबसे महंगी हो गई है। यहां प्रापर्टी खरीदने वालों को अब 50 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से स्टाम्प शुल्क अदा करना होगा।

शहर के अंदर की दरें

लोकेशन- आवासीय - व्यवसायिक

- विंध्या सिटी बाईपास - 4000 -21000

- विंध्या सिटी अंदर - 9000 - 13500

- हरिधाम वार्ड नंबर 4- 9000 -13500

- बद्रिका सिटी - 9000 - 13500

- वासुदेव सिटी वार्ड नंबर 4 - 8000 -12000

- सुंदरनगर-विभीषणनगर - 7600 - 11400

- आनंदनगर-निरालानगर - 10000 - 15000

- कैलाशपुरी - 8000 - 12000

- स्टेट बैंक कॉलोनी - 10000 - 15000

- गायत्री नगर वार्ड नंबर 9 - 9000 - 13500

- वार्ड नंबर 10 नई कालोनी - 10000 - 15000

- गुलाब नगर - 9400 - 14100

- समदरिया आदर्श वार्ड नंबर 3 - नहीं - 30000

(कलेक्टर गाइड लाइन दरें रुपए प्रति वर्गमीटर में)