ALERT REWA : फिर हुआ कोरोना विस्फोट; एक साथ मिले 57 पॉ​जिटिव केस, एक्टिव केसों का आकड़ा पहुँचा 249

 

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। देश प्रदेश के साथ विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में भी कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को जारी बुलेटिन में 57 नए पॉजिटिव केस आए है। ओवर हाल जिले में कुछ ​एक्टिव केसों की संख्या 249 पहुंच चुकी है। अकेले शहरी क्षेत्र में 42 केस मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल चुके है। वहीं गोविंदगढ़ में चार, गंगेव में एक, रायपुर कर्चुलियान में दो, मउगंज में तीन, त्योंथर में तीन और सिरमौर में दो केस मिलने से सनसनी फैल गई है। ये केस वीआरडीएल के 554 सेंपल में 47 तो एंटीजेन के 194 सेंपलों में 10 केस मिलाकर 57 पॉजिटिव संख्या पहुंच जाती है।

सतना जिले में भी कोरोना ने लगाया शतक

सोमवार को जारी सतना जिले के स्वास्थ्य बु​लेटिन में 18 नए केस मिले है। ओवर हाल जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 109 पहुंच चुकी है। वहीं 11 स्वस्थ्य मरीजों को छुटटी दे दी गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 43 है। आज दिनांक तक कुल 3816 पॉजिटिव केस हो चुके है। जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 3664 है।

रीवा जिले में कल पहुंचेगा 37 हजार को-वैक्शीन का डोज

सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि अभी जिले में सीमित स्टाक है। रविवार को जिले के लिए 3380 को-वैक्शीन का डोज मिला था। उसी बचे माल से सोमवार को सिर्फ दो हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि पहले दिन 84 सेंटरों में 11,791 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया था। वहीं, दूसरे दिन 84 सेंटरों में 14,148 लोगों को वैक्सीन लगी। इसी तरह तीसरे दिन 84 सेंटरों में 12,996 लोगों ने दोपहर 2 बजे तक ही वैक्सीन लगवा ली। इसके बाद स्टॉक खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद करना पड़ा था। ऐसे में चौथे दिन रविवार को 1380 के लगभग और सोमवार को सिर्फ 2 सेंटरों से 2 हजार टीका लगेंगे। शासनस्तर से मंगलवार को 37 हजार रीवा जिले के लिए डोज मिलेंगे। जिससे टीकाकरण में बढ़ोत्तरी होगी।

रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाली खबरें 

30 मोबाइल पार्टियां बाइकर्स गैंग की हुड़दंग रोकने चप्पे-चप्पे पर तैनात : ट्रिपल बाइकर्स की निकाली हवा






ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534