REWA : कोरोना संक्रमण से सतर्कता बरतने की दिलायी गई शपथ

 

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोगों को जागरूक किये जाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिये मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोने या सेनेटाइज करने की समझाइश दी जा रही है। 

पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, 10 बदमाशों ने चार लोगों को मारा चाकू

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महाविद्यालयीन छात्रों को कोरोना से सजग, सतर्क व सुरक्षित रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय द्वारा शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों व एनसीसी कैडेट्स को कोरोना महामारी से बचाव के लिये गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलायी गई। 

बोदाबाग तालाब नहाने गये 11वीं के छात्र की डूबने से मौत, काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला शव

इस दौरान छात्रों को नशामुक्ति, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की भी शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने तथा वृक्षारोपण करने की अपील भी की गई।

रीवा जिले में अब से संडे को रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन : कलेक्टर ने दी जानकारी