REWA : नगर निगम में लिपिक पद पर कर्मचारी के मकान में दिनदहाड़े चोरी : बाथरूम में स्नान करने गई थी बेटी, 2 लाख कैश समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार

 

रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत खैरी नईबस्ती में एक घर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया।नगर निगम में लिपिक पद पर पदस्थ कर्मचारी के मकान में दिनदहाड़े चोरों ने दस्तक दी। दावा है कि जिस वक्त वारदात हुई थी, उस समय उनकी बेटी बाथरूम में स्नान कर रही थी। इसी बात का फायदा उठाकर शातिर चोर 2 लाख रुपए कैश समेत लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए।

READ MORE : विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को दिलाया प्रथम स्थान, 900 आयुष्मान कार्डधारी गरीब को मिला लाभ : एक हजार से अधिक मरीजों की हुई एंजियोग्राफी

जब बेटी बाथरूम से बाहर निकली तो कमरे को अस्त-व्यस्त देखकर परिजनों से बात की। चोरी की आशंका होने पर घर के सभी सदस्य शाम तक घर लौटे। ऐसे में चोरहटा पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बयान घटनास्थल का निरीक्षण किया। आलमारी को देखने पर चोरी की वारदात प्रतीत हुई। ऐसे में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

READ MORE : एक बार फिर रीवा में चोरों का तांडव : पुलिस गश्त बाद भी निर्मल एंपायर में तीन लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी चोरी, 3 फ्लैटों के टूटे ताले

पति-पत्नी व बेटा सरकारी नौकरी में

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10 बजे खैरी नईबस्ती निवासी अरविंद झंझोर (लिपिक नगर निगम रीवा) अपने कार्यालय चले आए थे। जबकि उनकी पत्नी और बेटा भी शासकीय सेवक है। जिससे एक घंटे बाद दोनों लोग अपने-अपने ड्यूटी स्थल चले गए। ऐसे में दोपहर के समय एक बेटा और बेटी घर में बचे थे। इसी बीच बेटी स्नान करने बाथरूम के अंदर घुस गई और छोटा भाई खेलने चला गया था।

READ MORE : केके स्पन कंपनी के गोडाउन में लगी भीषण आग : एक किलोमीटर दूर तक उठा धुआं, प्लास्टिक के पाइप समेत अन्य सामान जलकर खाक

चोरी से मोहल्ले में हड़कंप

दावा है कि चोरों को भनक लग गई थी कि घर सूना है। साथ ही दरवाजे की कुंडी अंदर से नहीं बंद है। इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए। जिन्होंने बिना समय गवाएं अलमारी में रखे 2 लाख रुपए कैश, सोने-चांदी के लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। बाथरूम से बाहर निकलने के बाद बेटी ने पड़ोसियों को जानकारी दी। जहां दिनदहाड़े चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया।