REWA : एक बार फिर रीवा में चोरों का तांडव : पुलिस गश्त बाद भी निर्मल एंपायर में तीन लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी चोरी, 3 फ्लैटों के टूटे ताले

 

REWA : एक बार फिर रीवा में चोरों का तांडव : पुलिस गश्त बाद भी निर्मल एंपायर में तीन लाख कैश और लाखों की ज्वेलरी चोरी, 3 फ्लैटों के टूटे ताले

REWA NEWS : रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत निर्मल एम्पायर (Nirmal Empire) स्थित तीन फ्लैटों को क्रमश: एक ही रात में अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया है। सूत्रों का दावा है कि पहले फ्लैट से 3 लाख कैश व लाखों की ज्वेलरी चोरी हुई है। वहीं दूसरे फ्लैट की मालकिन के बाहर होने के कारण चोरी गई सामग्री का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। जबकि तीसरे फ्लैट का सिर्फ ताला टूटा। वहां बदमाशों को चोरी का समय नहीं मिल पाया है।

पत्नी ने सुहागरात का वीडियो वायरल कर पति को धमकाया : भोपाल की शादीशुदा नर्स ने की दूसरी शादी, पोल खोलने पर उल्टा पति को भिजवा दिया जेल

इसी तरह शातिर चोरों ने एक फ्लैट के सामने ब्रांडेड जूते देखकर ठहर गए। जहां पर अपने जूते उतार दिए और ब्रांडेड जूते पहन कर नौ दो ग्यारह हो गए। सुबह ताला टूटा देखकर अन्य फ्लैटों के मालिकों से बात की। इसके बाद समान पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं फ्लैट मालिकों से चोरी गए सामान की लिस्ट मांगी गई है।

आज रीवा के सिरमौर में CM शिवराज का दौरा : 222 करोड़ 79 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण

क्लर्क को दी लंबी चोंट

पुलिस की मानें तो शातिर चोरों ने ज्ञानोदय स्कूल झिरिया में पदस्थ क्लर्क अमित कुमार सिंह को लाखों रुपए की चोंट पहुंचाई है। उनके घर से 3 लाख नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, आलमारी के लॉकर से एक डायमंड रिंग भी चोरी हुई है। जबकि नीलिमा श्रीवास्तव के बाहर होने की वजह से चोरी की वस्तुओं के बारे में पता नहीं चल पाया है। वहीं सुरेश पचौरी के फ्लैट का ताला टूटा बस टूटा है।

एक बार फिर रीवा में कट्टे से लैस बदमाशों ने दनादन बरसाई गोलियाँ : घर के बाहर बैठी महिला को खदेड़ते हुये लाठी डंडे से की तोड़फोड़

अमित कुमार ने दर्ज कराई शिकायत

समान पुलिस अमित कुमार सिंह की शिकायत पर घटनास्थल पहुंची थी। बयान में फरियादी ने बताया कि निर्मल एम्पायर फेस-1 के फ्लैट नम्बर एस-5 में वह रहता है। शनिवार की रात 10 बजे ताला बंद कर वह अपने गृहग्राम चुआं चला गया था। ऐसे में रविवार की सुबह 8 बजे जब वह फ्लैट वापस आया तो चोरी की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

Related Topics

Latest News