MP : गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते है ये IAS : रीवा कलेक्टर ने एक बार फिर दिखाई दरिया दिली, महिला के लिए बने ईश्वर का वरदान

 

(ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा। आम तौर पर देखने को मिलता है कि प्रशासनिक अधिकारी खास तौर कलेक्टर कमिश्नर जनता से जनसुनवाई दिवस यानी मंगलवार को रूबरू होते है, लेकिन रीवा कलेक्टर के कार्य करने का तरीका बिल्कुल ही अलग देखने को मिल रहा। जहाँ आज एक गरीब पीड़ित महिला कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट जा पहुंची और मुलाकात करने के लिए कलेक्टर का इंतजार करने लगी जैसे ही कलेक्टर को सूचना मिली उन्होंने तत्काल महिला को अपने पास बुला लिए और गरीब महिला की व्यथा सुनने लगे महिला शिकायत पत्र देते हुए अपनी व्यथा बताते हुए बोली कि ग्राम कोठी में विगत कई माह से सरपंच, सचिव और कोटेदार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा जो राशन कोटे से मिलना चाहिए था वह कई माह से नहीं मिल रहा जिससे कि आज दाने दाने को मोहताज हो गए है।

SP REWA को उप निरीक्षकों पर ज्यादा भरोसा : थाना और चौकी प्रभारी बनने निरीक्षक से उप निरीक्षक तक ने की दौड़ तेज

कलेक्टर ने पूछा कि अभी तक क्यो शिकायत नहीं की पीड़िता ने बताया कि आवेदन तक के लिए पैसे नहीं थे, किसी तरह आज 200 रुपए उधार मिले जिससे आवेदन बनवाकर पहुंचे है। 

यह सुनकर कलेक्टर भावुक हुए और तत्काल खाद्य विभाग अधिकारी को बुलाकर खुद महिला के साथ आवेदन बनाने वाले फोटोकापी की दुकान जाकर महिला द्वारा बनवाए गए आवेदन की रकम 180 रुपए खुद महिला को वापिस करवाये और तत्काल खाद्य विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए राशन दिलवाने एवम कार्यवाही का आदेश दिए तो वहीं अब कोठी,सरपंच सचिव कोटेदार रोजगार सहायक की बढ़ी मुश्किलें।


रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें 

रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

साऊदी अरब से फेसबुक पर अमिरती गांव को छोटा पाकिस्तान बताने वाले अबरार ख़ान के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

50 सीटर बस में 126 लोगों को बैठाया , मनमाना किराया भी वसूला : प्रतिबंध बावजूद रीवा से नागपुर धड़ल्ले से दौड़ रही बसें

REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534