SP REWA को उप निरीक्षकों पर ज्यादा भरोसा : थाना और चौकी प्रभारी बनने निरीक्षक से उप निरीक्षक तक ने की दौड़ तेज

 

SP REWA को उप निरीक्षकों पर ज्यादा भरोसा : थाना और चौकी प्रभारी बनने निरीक्षक से उप निरीक्षक तक ने की दौड़ तेज

(ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा जिले में निरीक्षकों से ज्यादा उप निरीक्षकों पर पुलिस कप्तान को भरोसा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक को भाग दौड़ करने वाले थाना प्रभारी ज्यादा पसंद है। ऐसे में 31 थानों वाले जिले में 17 जगहों पर उप निरीक्षक​ विभिन्न थानों की कमान संभाल रहे है। वहीं सिर्फ 14 थानों में निरीक्षकों की तैनाती है। जबकि पुलिस लाइन में चार निरीक्षक कुर्सियां तोड़ रहे है।

रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

वहीं तीन निरीक्षक एक दो दिन में आमद देने वाले है। हाल ही में गुरुवार की रात एक निरीक्षक को नईगढ़ी थाना सौंपा गया है। जबकि एक निरीक्षक जबलपुर ट्रांसफर पर चले गए है। आरोप है कि नेता व अधिकारियों को ज्यादातर टीआई रास नहीं आ रहे। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने लाइन में बैठा दिया है।

उठाइये मौसम का लुफ्त : प्रकृति की सुन्दरता को चार चॉद लगाने वाले ये चार बड़े वाटर फाल टूरिस्टों को अपनी ओर कर रहें आकर्षित

इन थानों में निरीक्षकों के हाथ कमान

एसपी कार्यालय में मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, समान, गोविंदगढ़, गुढ़, मऊगंज, नईगढ़ी, गढ़, मनगवां, डभौरा, सिरमौर, बैकुंठपुर, महिला थाना और अजाक थाने की कमान निरीक्षकों को सौंपी गई है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर APP पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

यहां एसआई बने थाना प्रभारी

बताया गया कि चोरहटा, बिछिया, अमहिया, विश्वविद्यालय, सगरा, रायपुर कर्चुलियान, हनुमना, शाहपुर, लौर, चाकघाट, सोहागी, जनेह, अतरैला, जवा, पनवार, सेमरिया और यातायात थाने में एसआई थाना प्रभारी बने हुए है।

रीवा लोकायुक्त ने जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, अध्यक्ष पद से हटाने के नाम पर मांगे थे 5 लाख रुपए

ये निरीक्षक पुलिस लाइन में

जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में जिन निरीक्षक को रखा गया है। उनमे हाल ही में निलंबित हुई शाहपुर थाने की निरीक्षक रही श्वेता मौर्या, राज कुमार, टीपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह अभी लाइन में ड्यूटी कर रहे है। वहीं तीन थाना प्रभारी और एक दो दिन में आमद देंगे। वहीं बीती रात लाइन में निरीक्षक रहे ओंमकार तिवारी को नईगढ़ी थाने भेजा गया है। जबकि हाल ही में निरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी रीवा से जबलपुर ट्रांसफर पर चले गए है।


रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें 

रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

साऊदी अरब से फेसबुक पर अमिरती गांव को छोटा पाकिस्तान बताने वाले अबरार ख़ान के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

50 सीटर बस में 126 लोगों को बैठाया , मनमाना किराया भी वसूला : प्रतिबंध बावजूद रीवा से नागपुर धड़ल्ले से दौड़ रही बसें

REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News