REWA : AG कॉलेज में दो गुटों के बीच मारपीट : तीन छात्र घायल : आधा दर्जन चोटिल

 
REWA :  AG कॉलेज में दो गुटों के बीच मारपीट : तीन छात्र घायल : आधा दर्जन चोटिल

रीवा. एजी कालेज हॉस्टल के छात्रों और पडऱा के हरिजन-आदिवासी बस्ती के लोगों के बीच एक दूसरे पर चोरी व आराजतका को लेकर जमकर बवाल हुआ। आधीरात हॉस्टल से लेकर मोहल्ले में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। सुबह गुस्साए बस्ती के लोगों ने हॉस्टल के तीन छात्रों को मारपीट कर अधमरा कर दिया। विरोध में छात्रों ने बस्ती में घुसकर ईंट-पत्थर फेंके। दलित बस्ती में आधी रात बवाल के दौरान कई राउंड फायरिंग की भी सूचना है। रात में बवाल की सूचना के बाद भी पुलिस तमाशबीन बनी रही।

दूसरे दिन छात्रों का बस्ती में बवाल, तीन गंभीर
आधी रात के बाद दूसरे दिन सुबह चाय नास्ते के लिए एजी कॉलेज तिराहे पर पहुंचे छात्रों को बस्ती के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, घटना में बीएससी फाइनल के छात्र कैलाश जाधव, प्रकाश चौहान, निलेश राजपूत को गहरी चोटें आई हैं। घायल छात्रों में बढ़वानी निवासी कैलाश जाधव की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है।

एजी कालेज हॉस्टल में आए दिन चोरी, भडक़े छात्र 
एजी कालेज हॉस्टल में छात्रों के मोबाइल सहित अन्य वस्तुओं की आएदिन चोरी हो रही थी। छात्रों को सूचना मिली कि हॉस्टल के पीछे की बस्ती के कुछ शरारती युवक हॉस्टल की खिडक़ी तोड़ दिए। दस की संख्या में हॉस्टल की खिड़कियां टूट गई हैं। बस्ती के कई युवक खिडक़ी के शीशे तोडक़र चोरी करते हैं। छात्र मोबाइल चोरी की जानकारी मिलने पर बस्ती में युवको की तलाश में पहुंचे।

बुधवार की रात हॉस्टल के छात्रों नेे बस्ती में मचाया ताण्डव
बुधवार की रात करीब दस बजे छात्र बस्ती में पहुंचे। दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि आधी रात छात्रों ने घरों पर ईंट, पत्थर फेकें, हैंडपंप उखाड़ दिए। घरों पर लाठी-डंडे से पीटकर कर घरों के खपरे फोड़ दिए। बस्ती में महिलाओं और बच्चों को गाली-गलौज की गई। छात्रों का आरोप है कि सुबह एजी कालेज के पडऱा बस्ती के तिराहे पर हॉस्टल के कुछ छात्र चाय-नास्ता करने के लिए गए थे। जिनसे इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। हॉस्टल के छात्र बढ़वानी जिला निवासी बीएससी एजी फाइनल के छात्र कैलाश जाधव, धार निवासी प्रकाश तोमर और सतना निवासी बीएससीएजी द्वितीय वर्ष के छात्र निलेश राजपूत की बस्ती के आराजकतत्वों ने पीटाई की। 

अफसरों ने कालेज और बस्ती में की पूछताछ

हुजूर तहसील के नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला और सीएपी एसएस बघेल पुलिस बल के साथ पहले एजी कालेज पहुंचे। डीन की मौजूदगी में छात्रों से पूछताछ की गई। इसके बाद अधिकारी बस्ती में पहुंचे। तोडफ़ोड़ देखी और महिलाओं व बुजुर्गों से पूछताछ करने के बाद घायल छात्रों से मिले। मामले में पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच में शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

एसपी कार्यालय का किया घेराव

शहर के वार्ड-3 की दलित बस्ती में आधी रात से लेकर गुरुवार की सुबह दस बजे तक बवाल हुआ। बवाल के बाद बस्ती से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और लोग सिविल लाइंस थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। महिलाएं छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ीं रहीं। इस दौरान बस्ती के लोगों ने छात्रों पर बस्ती में तोड़ फोड़ और उपद्रव करने के साथ ही अश्लीलता का भी आरोप मढ़े। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बस्ती के लोगों से आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। 

बस्ती में गाड़ी के तोड़े शीशे, आधा दर्जन चोटिल

एजी पडऱा दलित बस्ती में छात्रों ने मारपीट के दौरान बस्ती के राजाबाबू की मालवाहक का शीशा तोड़ दिए, विरोध करने पर राजाबाबू के पैर में चोट लग गई है। बस्ती में अतिसय जैन के पॉपकॉन की मशीन टूट गई है। इसके अलावा बस्ती में आकाश, लकी, राजेश, रोहित को भी मामूली चोटें आई हैं। बस्ती के शिवचरण कोल उर्फ बुच्ची के घर के सामने हैंडपंप को तोड़ दिया है। लालमन के घर की पाइप टूट गई है। कोमल साकेत व रानी ने बताया कि उसके दरवाजे पर छात्रों ने लाठी-डंड से कुंडी तोड़ दी है। 

बस्ती की सूनी गली में सडक़ पर पड़े रहे ईट-पत्थर, घरों में दुबके रहे लोग

एजी पडऱा बस्ती में छात्रों ओर बस्ती के लोगों के बीच हुए बवाल के बाद बस्ती की सूनी पड़ी गलियों में चारो तरफ ईंट-पत्थर के टुकड़े पड़े हुए थे। ईंट के टुकड़े से लगता है कि काफी देर तक बवाल चला। इस दौराल लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए थे। मोहल्ले की कई महिलाओं ने बताया कि दादू आधी रात से बवाल चल रहा है अभी तक शांत नहीं हुआ है। पहले छात्रों ने तोडफ़ोड़ की बाद में बस्ती के लोगां ने भी छात्रों की पिटाई की। 

वर्जन...

हॉस्टल की १० खिड़कियां टूट गई हैं। छात्रों के साथ मारपीट की है। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दी गई है। 

डॉ एसके पांडेय, डीन, एजी कॉलेज

Related Topics

Latest News