BHOPAL : ट्रेन-प्लेटफार्म पर भीड़ घटी, 10 दिन में 4 करोड़ 35 लाख का नुकसान

 
BHOPAL : ट्रेन-प्लेटफार्म पर भीड़ घटी, 10 दिन में 4 करोड़ 35 लाख का नुकसान

भोपाल। कोरोना के डर के कारण भोपाल, हबीबगंज समेत मंडल के 96 स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का दबाव तेजी से कम हुआ है। इसके चलते बीते 10 दिन में 4 करोड़ 35 लाख रुपये का नुकसान रेलवे को हुआ है। यह नुकसान ऐसे समय में हुआ है, जब होली के त्यौहार में एक से दूसरे शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों की जबरदस्त भीड़ थी। फिर भी रिजर्वेशन टिकट की बिक्री फरवरी की तुलना में मार्च में घट गई है।
यह नुकसान अकेले रिजर्वेशन रेल टिकट की बिक्री में हुआ है। प्लेटफार्म टिकट व कैंसिलेशन का नुकसान अलग है। इसी तरह जनरल कोचों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। हालत यह है कि कुछ ट्रेनों को 50 फीसदी भी यात्री नहीं मिल रहे हैं। स्टेशनों पर भी यात्री कम नजर आ रहे हैं। कोरोना के कारण ज्यादातर यात्रियों ने ट्रेनों में सफर को ना कह दिया है।
ऐसे घट रही रिजर्वेशन टिकटों की बिक्री
- भोपाल रेल मंडल में कुल स्टेशन- 96
- 6 से 15 फरवरी 2020 तक बिके रिजर्वेशन टिकट- 2,97,917
- इन टिकटों के बदले प्राप्त राजस्व- 13,66,83,775
- 6 से 15 मार्च 2020 तक बिके रिजर्वेशन टिकट- 1,92,764
- इन टिकटों के बदले प्राप्त राजस्व- 9,31,72,893
- फरवरी के 10 दिनों की तुलना में मार्च के 10 दिनों में रिजर्वेशन टिकटों की बिक्री में आई कमी- 1,05,153
 फरवरी के 10 दिनों की तुलना में मार्च के 10 दिनों में राजस्व में आई गिरावट - 4,35,10,882
भोपाल-हबीबगंज स्टेशन से 10 दिन में 6 हजार 896 टिकट कैंसिल कराए गए
10 दिन में भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन से 6 हजार 896 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए हैं। इसके बदले रेलवे को 26 लाख 12 हजार 38 रुपये वापस करने पड़े हैं। आम दिनों की तुलना में 60 फीसदी ज्यादा यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए हैं। ये टिकट 7 से 16 मार्च के बीच कैंसिल कराए गए हैं। मंडल के अन्य स्टेशनों से भी टिकट कैंसिल कराए जा रहे हैं। इस तरह भोपाल रेल मंडल को करोड़ों रुपये रिफंड करने पड़े हैं। रिफंड की यह जानकारी अकेले रेलवे काउंटरों से कैंसिल कराए जाने वाले टिकट की है। ऑनलाइन माध्यम से भी हजारों यात्री टिकट कैंसिल करा रहे हैं। आम दिनों की बात करें तो 10 दिन में केवल 2 हजार 758 टिकट रद्द कराए जाते थे। जब से कोरोना का डर बढ़ा है तब से बड़ी संख्या में टिकट कैंसिल कराए जा रहे हैं।
इस तरह टिकट कैंसिल करवा रहे यात्री
भोपाल स्टेशन
- 7 से 16 मार्च 2020 के बीच 3,152 यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराए।
- रेलवे इन यात्रियों को 10,08,911 रुपये वापस करने पड़े।
- पूर्व की तुलना में टिकट कैंसिल कराने की दर 60 फीसदी अधिक मिली।
हबीबगंज स्टेशन
- 7 से 16 मार्च 2020 के बीच 3,744 यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराए।
रेलवे ने इन यात्रियों को 15,31,127 रुपये वापस करने पड़े।
- पूर्व की तुलना में टिकट कैंसिल कराने की दर 60 फीसदी अधिक मिली।
प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री 5 फीसदी पर अटकी
भोपाल रेल मंडल के भोपाल, हबीबगंज, इटारसी व बीना में 18 मार्च की रात 12 बजे से प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये के कर दिए हैं। इसके कारण बुधवार को इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री 5 फीसदी रह गई है। जबकि 16 से 17 मार्च की रात 12 बजे तक चौबीस घंटे में हबीबगंज स्टेशन पर 1186 व भोपाल स्टेशन पर 2175 प्लेटफार्म टिकट बिके थे।
इनका कहना है
कोरोना वायरस का असर स्टेशन व ट्रेनों पर भी पड़ा है। रिजर्वेशन टिकटों की बिक्री पूर्व की तुलना में घट गई है। टिकट कैंसिल कराने की दर बढ़ गई है। प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री में भी कमी आई है। रेलवे कोरोना से बचाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट है।

Related Topics

Latest News