BHOPAL : मध्‍य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं और मूल्‍यांकन 31 मार्च तक स्‍थगित

 
BHOPAL : मध्‍य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं और मूल्‍यांकन 31 मार्च तक स्‍थगित

भोपाल। कोरोना वायरस के असर को देखते हुए मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में स्‍कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव सुधीर कुमार कोचर ने आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं को भी स्‍थगित कर‍ दिया गया है।
BHOPAL : मध्‍य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं और मूल्‍यांकन 31 मार्च तक स्‍थगित

आदेश के अनुसार मध्‍य प्रदेश में कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित की गई हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च तक स्थगित करने की बात कही गई है। इस संबंध में मंडल ने निर्देश जारी कर परीक्षा और मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मंडल ने प्रश्न पत्रों के बंडल और गोपनीय सामग्री को थानों में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

Related Topics

Latest News