BHOPAL : MP के सभी गरीबों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में मिलेगा राशन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

 
BHOPAL : MP के सभी गरीबों को अगले तीन महीने तक मुफ्त में मिलेगा राशन : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर गरीब को अगले तीन महीने तक उचित मूल्य राशन मुफ्त मिले, चाहे वह उचित मूल्य उपभोक्ता हो अथवा नहीं। सीएम ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति तथा इसके मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की शनिवार देर रात को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बाहर से आए मजदूरों, गरीबों के लिए भी खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान आम जन को कोई तकलीफ न हो, प्रशासन इसका पूरा ध्यान रखे।

छात्रों को दिया जाए जनरल प्रमोशन
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मध्यप्रदेश बोर्ड की शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा को छोड़कर शेष कक्षाओं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा आगे बढ़ाई जाएंगी जबकि शेष कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।

बढ़ाई गई तिथि
इसके अलावा, शिवराज सरकार ने संपत्ति कर, वृत्ति कर, किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान और स्कूल कॉलेजों की फीस भरने की तिथि भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

Related Topics

Latest News