BHOPAL : : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बेंगलुरु में सामने आए विधायक, बोले- हम बंधक नहीं

 
BHOPAL : : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बेंगलुरु में सामने आए विधायक, बोले- हम बंधक नहीं

सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई से पहले बेंगलुरु में मौजूद विधायक सामने आए और कहा कि हम बंधक नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इन विधायकों ने कहा कि हमने इस्‍तीफा सौंपा था लेकिन 22 में से सिर्फ 6 का ही मंजूर किया गया। किसी ने भी हमें यहां बंधक नहीं बनाया है। सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी और कहा कि सीएम कमलनाथ का पूरा ध्यान सिर्फ छिंदवाड़ा में विकास करने पर ही था, हमारे क्षेत्र की समस्या सुनने के लिए 15 मिनट का भी समय नहीं होता था। मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में शिवराज सिंह चौहान की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होना है। 

उधर इस बीच चिन्मय मिश्र और सचिन जैन के द्वारा भी इस मामले में नागरिक याचिका दायर की गई है। कोरोना के चलते विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। इस बीच कल सीएम कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे और बाहर निकलकर कहा कि आज हमारे पास बहुमत है। राज्यपाल ने सीएम को दूसरी बार पत्र लिखकर 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था।

Related Topics

Latest News