CORONAVIRUS : आप जो झुंड बनाकर बाहर निकल रहे हैं, उसकी कीमत इन्हें चुकानी पड़ेगी

 
CORONAVIRUS : आप जो झुंड बनाकर बाहर निकल रहे हैं, उसकी कीमत इन्हें चुकानी पड़ेगी

कोरोना वायरस। बीते रविवार प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पूरे भारत ने शाम पांच बजे थाली, कटोरी, घंटे और शंक बजाए। लेकिन शायद कुछ लोगों को ये पता नहीं था कि ये काम उन्हें अपने घर पर ही रहकर करना है। पांच बजते ही लोग झुण्ड बनाकर सड़क पर उतर आए और ज़ोर- ज़ोर से से थाली पीटने लगे। मामला तब सामने आया जब ऐसी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।
बता दें झुण्ड में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे अधिक हो जाता है। इस मामले पर गीतकार पुनीत शर्मा ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि झुण्ड बनाकर जो बाहर निकल दिए, उसकी कीमत स्वास्थ्यकर्मियों को चुकाना पड़ेगी।
रविवार को मिली जानकारी के अनुसार इटली में एक ही दिन में 651 लोग मर गए। इटली में भारत से बेहतर स्वास्थय सुविधाएं होने के बावजूद वो अपने देशवासियों को नहीं बचा पा रहा।
यदि हम भारत में कोरोना वायरस को रोकने में असफल रहे तो हम भी कई जानें गवां बैठेंगे। इस खतरे के चलते सभी राज्यों ने लोकडाउन या कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। प्रशासन की सलाह के अनुसार सभी अपने घर पर ही रहें।

Related Topics

Latest News