GOLD PRICE 11 MARCH : फिर घटे सोने के दाम, चांदी के भावों में आई तेजी, जानिये बाजार का हाल

 
GOLD PRICE 11 MARCH  : फिर घटे सोने के दाम, चांदी के भावों में आई तेजी, जानिये बाजार का हाल

Gold Price 11 March: सोने के भाव में आज बुधवार, 11 मार्च को फिर गिरावट आई है। वायदा बाजार में आज Gold Price सोने का भाव 73 घट गया है और प्रति दस ग्राम के लिए इसका रेट 43 हजार 667 रुपए हो गया है। एमसीएक्‍स Multi Commodity Exchange (MCX) पर अप्रैल में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत में 73 रुपए यानी 0.17 प्रतिशत की कटौती की गई है। आज सोने के लिए 3 हजार 461 रुपए लॉट के लिए व्‍यापार किया गया। जून में डिलीवरी किए जाने वाले सोने के दाम में 49 रुपए की कटौती आई है यानी 0.11 फीसदी। इसके साथ ही 10 ग्राम सोने की वायदा कीमत अब 44 हजार 180 रुपए हो गया है। इस पूरे माहौल को देखते हुए विश्‍लेषकों ने कहा है कि वैश्‍विक बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट का कारण कमजोर सेंटिमेंट है। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो न्‍यूयार्क New York में सोने के दाम में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई है और अब इसके बाद यह 1 हजार 658.90 डॉलर प्रति औंस के दाम पर बिक रहा है।

चांदी के वायदा दामों में हुआ इजाफा
सोने के घटते दामों के बीच चांदी की कीमतों में तेजी आई है। एमसीएक्‍स MCX पर आगामी मई में डिलीवर होने वाली चांदी Silver में अब 118 रुपए बढ़ गए हैं। यानी 0.26 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। इसके साथ ही अब चांदी 46 हजार 240 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर पहुंच चुकी है। इसमें कुल मिलाकर 2 हजार 818 रुपए लॉट के लिए व्‍यापार दर्ज किया गया है।

Indore Market इंदौर बाजार : सोना-चांदी में मांग कम
सोना-चांदी में वायदे की मजबूती से भले ही तेजी हो, लेकिन ऊपरी स्तर पर हाजर में ग्राहकी लगातार कमजोर है। कॉमेक्स में बाजार ऊंचे बने हुए है, जबकी हाजर में इसके उलट तेजी पर कच्चे माल की बिक्री देखी जा रही है। होली के बाद हाजर में लग्नसरा की ग्राहकी बनने के आसार है, दूसरी और बिल में सोने के भाव का फर्क लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कारोबारियों को खासी परेशानी आ रही है।

कॉमेक्स वायदे में सोना ऊपर में 1701.80 नीचे में 1663.40 रनिंग में 1679.25 डॉलर, चांदी ऊपर में 1756 नीचे में 1661 रनिंग में 1699 सेंट्स। सोना ऊपर में 43400 नीचे में 43175 रुपए चांदी ऊपर में 46400 नीचे में 46900 रुपये। सराफा बाजार में चांदी चौरसा 46600 सिक्का 625 रु.। सोना 10 ग्राम 43225 रुपये।
(जीएसटी अलग)
रतलाम सराफा: चांदी चौरसा 48000 टंच 48100 सोना स्टैंडर्ड 45100 सोना रवा 45050 रुपये।

उज्जैन सराफा: सोना स्टैंडर्ड 43700 सोना रवा 43600 चांदी पाट 47000 चांदी टंच 46800 सिक्का 650 रुपये।

Related Topics

Latest News